पटना

पटना में छात्रा के साथ दरिंदगी, आरोपी ने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया अंजाम

पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

FollowGoogleNewsIcon

पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 22 वर्षीय पीड़िता गिरिडीह की रहने वाली है और पटना के पत्रकार नगर इलाके में एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। आरोप है कि एक युवक ने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश किया और कई बार उसका यौन शोषण किया।

सांकेतिक फोटो।

छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर खुलासा

इस घटना के कारण पीड़िता की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद वह डर के कारण अपने घर चली गई। परिजनों ने उसे कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी युवक प्रियांशु सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी कंकड़बाग का रहने वाला है।

कई महीनों तक करता रहा दुष्कर्म

कंकड़बाग थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी मार्च 2024 से दिसंबर 2024 तक छात्रा का यौन शोषण करता रहा। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है और न्यायालय में उसका बयान भी दर्ज कराया गया है। मामले की जांच जारी है।

End Of Feed