• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
पटना

विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को मिली सौगात, PM मोदी ने किया पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन

बिहार दौरे पर आए पीएम मोदी ने सोमवार को पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। अपने बिहार दौरे के दौरान पीएम प्रदेश के लोगों को 40 हजार करोड़ की सौगात देने वाले हैं। साथ ही पूर्णिया के सिकंदरपुर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Follow
GoogleNewsIcon

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बिहार दौरे के दौरान आज पूर्णिया पहुंचे। इस मौके पर पीएम ने पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट का मॉडल भी देखा। इस दौरान पीएम के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। साथ ही राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां समेत कई अन्य केंद्रीय मंत्री और एनडीए के नेता भी मौजूद रहे। अपने बिहार दौरे के दौरान पीएम प्रदेश के लोगों को 40 हजार करोड़ की सौगात देने वाले हैं।

PM Modi
Photo : PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - फाइल फोटो (PTI)

पीएम जनसभा को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी तीन सप्ताह में दूसरी बार बिहार दौरे पर आए हैं। पूर्णिया में उनका मखाना की माला से स्वागत किया गया। पीएम ने सोमवार को पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के उद्घाटन के बाद उसका मॉडल देखकर जानकारी भी ली। जिसके बाद वे आज पूर्णिया के सिकंदरपुर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जहां लाखों की भीड़ आने की संभावना है। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद है। यहां करीब 5 हजार जवानों को तैनात किया गया है और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

बिहार को मिलेगी इन परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी पूर्णिया की धरती से कई जिलों को सौगात देने वाले हैं। वे आज चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत भागलपुर में एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) और आईएंडडी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पूर्णिया में सीमेन उत्पादन केंद्र का शुभारंभ करेंगे। पीएम भागलपुर में पीरपैंती में 3x800 मेगावाट की थर्मल पावर परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे। वहीं सुपौल और कटिहार में भी आईएंडडी और एसटीपी कार्यों की नींव रखी जाएगी।

पीएम आज कटिहार, भागलपुर और दरभंगा जिलों में पेयजल आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए नई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 35 हजार ग्रामीण और 5,920 शहरी लाभार्थियों को नए घरों की सौगात मिलते हुए गृह प्रवेश कराया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed