प्रयागराज

Prayagraj: यूपी में फिर टूटी आसमानी आफत, बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

यूपी के प्रयागराज में शनिवार की रात एक अप्रिय घटना हो गई। यहां सोनबरसा गांव में एक घर के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। इस हादसे की चपेट में चार लोग आ गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। मानसून के समय इस तरह की घटनाएं बढ़ जाती हैं, यूपी में पिछले दिनों भी ऐसी कई घटनाएं हुईं।

FollowGoogleNewsIcon

Lightning Srike In Prayagraj: उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों पहले चल रही लू से तप रहे लोग बारिश और आंधी से राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं। पूर्वांचल के इलाकों में इसकी झलक मिलनी भी शुरू हो गई है लेकिन सिक्के के दो पहलू होते हैं। प्रयागराज में बीती शनिवार की रात राहत की आस मातम में बदल गई। जिले में एक दर्दनाक घटना हुई, जिसमें एक ही परिवार के 4 लोग मारे गए हैं।

घर पर बिजली गिरने से चार लोगों की जान चली गई (सांकेतिक तस्वीर)

बारा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में देर रात आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में एक ही परिवार के चार सदस्य आ गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा है।

शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

बारा की सहायक पुलिस आयुक्त कुंजलता ने बताया कि प्रयागराज के बारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनबरसा गांव में रात करीब एक बजे एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां चार लोग मृत पाए गए। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे, जिनमें पति-पत्नी के अलावा दो बच्चियां शामिल हैं। शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

End Of Feed