प्रयागराज

प्रयागराज के करेली की झुग्गी-झोपड़ियों में भीषण आग; पुलिस वेरिफिकेशन के डर से सबूत मिटाने की आशंका, जांच जारी

प्रयागराज के करेली इलाके में देर रात झुग्गी-झोपड़ियों में आग लगने से अफरातफरी मच गई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन झोपड़ियों में रखा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह आग प्राकृतिक थी या किसी ने जानबूझकर लगाई थी।
Kareli, Prayagraj Fire

करेली की झुग्गी-झोपड़ियों में आग

देर रात प्रयागराज के करेली इलाके की झुग्गी-झोपड़ियों में आग लगने की घटना सामने आई। यह झुग्गी-झोपड़ी मुस्तफा मार्केट के पास खाली मैदान में बनाई गई थीं, जहां बाहरी लोग रह रहे थे। कुछ दिन पहले ही करेली पुलिस ने इन झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले दूसरे प्रदेशों के लोगों का वेरिफिकेशन किया था। वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से डरकर कुछ परिवार वहां से भाग गए थे, और उसी खाली जगह पर देर रात आग लग गई।

इस आग से झोपड़ियों में रखा कूड़ा-करकट और पुराने कपड़े जलकर राख हो गए, हालांकि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आग प्राकृतिक रूप से लगी थी या किसी ने जानबूझकर लगाई थी। आशंका है कि कुछ लोग आग लगाकर कुछ सबूत या छूटे हुए कागजात नष्ट करने की कोशिश कर रहे थे। इसी जगह पर कुछ बांग्लादेशी व अन्य बाहरी लोग भी मिले थे, जिनकी जांच करेली थाना प्रभारी राजेश मौर्या की टीम कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited