प्रयागराज

Prayagraj News: पेट्रोल से भरी मालगाड़ी में लगी आग, स्टेशन मास्टर की सूझबूझ से टला हादसा

दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर न्यू ऊंचडीह रेलवे स्टेशन के समीप पेट्रोल लेकर जा रही मालगाड़ी के वैगन में आग लग गई। हालांकि, स्टेशन पर मालगाड़ी को रोककर आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू में कर लिया गया।

FollowGoogleNewsIcon

प्रयागराज के मेजा स्थित न्यू ऊंचडीह रेलवे स्टेशन पर पेट्रोल से भरी मालगाड़ी ट्रेन के कैंटेनर में भीषण आग लग गई। मालगाड़ी में आग की लपटों को निकलता देख स्टेशन और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि, स्टेशन अधीक्षक ने तुरंत मालगाड़ी को डीएफसी लूप रूट पर रुकवाया और फायर विभाग को सूचना दी। आनन-फानन में पहुंची टीम ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। स्थिति सामान्य होने के बाद मालगाड़ी को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। स्टेशन अधीक्षक राकेश कुमार के मुताबिक कोई जनहानि नहीं हुई है। समय रहते आग कंट्रोल कर लिया गया।

मालगाड़ी में आग

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed