पुणे

पुणे की सड़कों पर 'सैयारा' स्टाइल प्यार; बाइक की टंकी पर कपल का हद से ज्यादा इश्क या रिस्क?

महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक प्रेमी जोड़ा बाइक पर जानलेवा स्टंट करता दिख रहा है। युवती बाइक की टंकी पर उल्टा बैठी है, जबकि युवक बाइक चला रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और बहस का विषय बन गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Pune Couple Bike Ride: महाराष्ट्र के पुणे से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्रेमी जोड़ा बाइक पर खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है। यह वीडियो पुणे के शिंदेवाड़ी इलाके में खेड़-शिवपुर मार्ग पर रिकॉर्ड किया गया बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवती बाइक की पेट्रोल टंकी पर उल्टा बैठी है, जबकि युवक बाइक चला रहा है।

इस दौरान दोनों ने न तो ट्रैफिक नियमों की परवाह की और न ही किसी सार्वजनिक मर्यादा की। बताया जा रहा है कि आसपास के लोगों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया। अब कुछ लोग इसे "हद से ज्यादा प्यार" करार दे रहे हैं। हालांकि वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसे अश्लील और बेहद खतरनाक ड्राइविंग बताया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पुणे (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed