पुणे

Pune News : महिला ने पति पर त्रिशूल से लगाया निशाना! बीच में आ गया मासूम भतीजा; कहीं अंधविश्वास में तो...

महाराष्ट्र के पुणे में एक दंपत्ति के झगड़े के दौरान फेंके गए त्रिशूल के लगने से ग्यारह माह के एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस हत्या के पीछे अंधविश्वास या तांत्रिक कारणों की जांच कर रही है।
Pune Police

यवत पुलिस (तस्वीर साभार-टाइम्स नाउ नवभारत)

पुणे : जिले केडगांव इलाके में हुए एक घरेलू झगड़े ने 11 साल के मासूम की जान ले ली। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बच्चा उस समय घायल हुआ, जब एक महिला ने अपने पति से बहस के दौरान गुस्से में आकर उस पर त्रिशूल फेंका। हालांकि, त्रिशूल पति को नहीं बल्कि, पास में ही मौजूद मासूम के जा लगा। हालांकि, घायल अवस्था में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, बच्चे को एक रिश्तेदार ने गोद लिया हुआ था। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला पल्लवी मेंगावडे का अपने पति नितिन मेंगावडे से घर में झगड़ा चल रहा था। इसी दौरान पल्लवी ने गुस्से में त्रिशूल उठाकर अपने पति की ओर फेंका। लेकिन, दुर्भाग्यवश वह त्रिशूल पास में खड़ी महिला भाग्यश्री मेंगावडे की गोद में मौजूद बच्चे को जा लगा। हमले से मासूम के सिर के बाईं ओर गहरा घाव हो गया। हालांकि, परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

एफआईआर के मुताबिक, पल्लवी ने घटना के बाद खून और त्रिशूल साफ करने की कोशिश की ताकि सबूत मिटाए जा सकें। घटना की शिकायत यवत पुलिस स्टेशन में भाग्यश्री मेंगावडे ने दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

संदेह की सुई अंधविश्वास की ओर भी

हालांकि यह मामला घरेलू हिंसा का प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस अंधविश्वास या तांत्रिक कारणों की भी जांच कर रही है। ग्रामीण इलाकों में आज भी कई जगहों पर अंधविश्वास के चलते ऐसी घटनाएं होती हैं। ऐसे में यह जांच का एक अहम पहलू हो सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पुणे (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra Kumar author

गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited