क्राइम

Nainital: बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में चली बंदूकों से सनसनी; फायरिंग में 1 घायल

नैनीताल के बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान तनावपूर्ण माहौल हिंसा में बदल गया। समर्थकों के बीच हुए विवाद में जमकर फायरिंग हुई, जिससे एक ग्रामीण घायल हो गया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पुलिस ने हालात संभाल लिए।

FollowGoogleNewsIcon

Betalghat Block Pramukh Elections: नैनीताल में इन दिनों ब्लॉक प्रमुख चुनाव का माहौल चल रहा है। लेकिन इसी दौरान एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच विवाद हिंसक झड़प में बदल गया, जिसमें 3 से 6 राउंड फायरिंग हुई।

ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान फायरिंग

गोली लगने से एक ग्रामीण घायल हो गया, जिसे पैर में चोट आई और उसे तुरंत बेतालघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। यह घटना ब्लॉक मुख्यालय के बाहर मतदान शुरू होने से ठीक पहले या उसके दौरान हुई बताई जा रही है। गोलीबारी से क्षेत्र में दहशत फैल गई और भगदड़ मच गई, हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed