एजुकेशन

11 March History: आज ही दिन औरंगजेब ने संभाजी को यातनाएं देकर मारा था, जानें आज के दिन के जरूरी ऐतिहासिक घटनाएं

March 11 Historical Events (11 मार्च का इतिहास): आज के ही दिन मुगल बादशाह औरंगजेब छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी को यातनाएं देकर मारा था, आज का दिन था जब चीन से उठा कोरोना का बवंडर कुछ ही दिनों में हर तरफ तबाही मचाने लगा था

FollowGoogleNewsIcon

March 11 History in Hindi (11 मार्च का इतिहास): आज के ही दिन मुगल बादशाह औरंगजेब छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी को यातनाएं देकर मारा था, आज का दिन था जब चीन से उठा कोरोना का बवंडर कुछ ही दिनों में हर तरफ तबाही मचाने लगा था, (11 March History in Hindi) जानें इस दिन ऐसा क्या क्या हुआ, जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बेहद जरूरी है।

11 मार्च का इतिहास हिंदी में

वर्ष 2019 के अंतिम महीनों में चीन से उठा कोरोना का बवंडर कुछ ही दिनों में हर तरफ तबाही मचाने लगा। 11 मार्च 2021 को विश्व में 11 करोड़ से ज्यादा लोगों के कोरोना महामारी से पीड़ित होने की खबर आई थी। (March 11 History in Hindi) इससे ठीक एक वर्ष पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया था और पूरी मानव जाति के अस्तित्व पर मंडराते इस खतरे से मुकाबले के लिए दुनिया एकजुट हो गई थी।

जनवरी 2020 में डब्ल्यूएचओ ने निमोनिया जैसा संक्रमण फैलने की जानकारी दी थी लेकिन इसके कारण अथवा निदान के बारे में कुछ नहीं बताया गया था। भारत में 31 जनवरी को कोरोना का पहला मामला सामने आया और 31 जनवरी को ही इसे डब्ल्यूएचओ ने स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया।

End Of Feed