एजुकेशन

AYUSH NEET UG Round 1 Seat Allotment 2025: जारी हो गया आयुष नीट यूजी राउंड 1 परीक्षा का रिजल्ट, ये रहा डायरेक्ट लिंक

AYUSH NEET UG Round 1 Seat Allotment 2025 OUT: आयुष नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है, पहले राउंड में 3,415 सीटें आवंटित की गई हैं। इन रिजल्ट को चेक करने के लिए आपको aaccc.gov.in पर जाने की जरूरत है। जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं, वे प्रवेश की पुष्टि के लिए 5 से 12 सितंबर, 2025 के बीच अपने संबंधित संस्थानों में रिपोर्ट कर सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

AYUSH NEET UG Round 1 Seat Allotment 2025 Declared: आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (AACCC) ने आज आयुष नीट यूजी काउंसलिंग के लिए अनंतिम सीट आवंटन परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर अपनी आवंटन स्थिति देख सकते हैं। पहले दौर में 3,415 सीटें आवंटित की गई हैं। जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं, वे प्रवेश की पुष्टि के लिए 5 से 12 सितंबर, 2025 के बीच अपने संबंधित संस्थानों में रिपोर्ट कर सकते हैं।

आयुष नीट यूजी राउंड 1 परीक्षा का रिजल्ट

सत्यापन प्रक्रिया 12 से 14 सितंबर, 2025 तक चलेगी।

AYUSH NEET UG Round 1 Seat Allotment 2025 Check कैसे करें?

End Of Feed