Noida School Closed: बड़ी खबर! 3 सितंबर को नोएडा के सभी स्कूल रहेंगे बंद, झमाझम बारिश से निकलना हुआ बेहाल

नोएडा के स्कूल 3 सितंबर को बंद
Noida School Closed due to rain Tomorrow at 3 Sep: नोएडा में भारी बारिश के चलते कल 3 सितंबर को स्कूल बंद की सूचना आ गई है, जारी आदेश में लिखा है 'जनपद गौतमबुद्धनगर में अत्याधिक भारी वर्षा को ध्यान में रखते हुए छात्र/छात्राओं की सुरक्षा के लिहाज से जनपद में संचालित परिषदीय / राजकीय/ अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों, सी०बी०एस०ई०/ आई०सी०एस०सी० से सम्बद्ध सभी शिक्षण संस्थाओं एवं मदरसा बोर्ड में कक्षा नर्सरी से कक्षा-12 तक अध्ययनरत समस्त छात्र /छात्राओं का दिनांक 03-09-2025 का अवकाश घोषित किया जाता है।
इसके अतिरिक्त जनपद में संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक / कम्पोजिट विद्यालयों में कार्यरत समस्त स्टॉफ द्वारा विद्यालय में समय से उपस्थित होकर विभागीय कार्यों का निवर्हन किया जाएगा।
Noida School Closed Tomorrow
भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन हुआ अलर्ट बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी की घोषणा कर दी। जारी आदेश के अनुसार, 3 सितंबर यानी की बुधवार के दिन स्कूल बंद रहेंगे। ये आदेश सभी स्कूलों के कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए है।
जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश लगातार हो रही बारिश को देखते हुए ये आदेश जारी किया गया है।
देखें नोटिस
येलो अलर्ट पर दिल्ली एनसीआर
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में दिन भर भारी बारिश और गरज के साथ बारिश जारी रहने के कारण दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शहर पहले येलो अलर्ट पर था, और गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी ऐसी ही स्थिति देखी गई। स्थिति को देखते हुए, अभिभावक और छात्र चिंतित हैं, इसीलिए कल 3 सितंबर को (Noida School Closed) नोएडा और (Ghaziabad School Closed) गाजियाबाद के सभी स्कूल बंद रहने का आदेश जारी किया गया है।
Ghaziabad School Closed DM Order Today
स्कूल बंद की सूचना गाजियाबाद के लिए भी आई है, हालांकि पूरे दिल्ली एनसीआर में हालत बदतर हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में सोमवार को दिन भर भारी बारिश और गरज के साथ बारिश जारी रहने के कारण दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। शहर पहले से ही येलो अलर्ट पर चल रहा था, इधर गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी स्थिति काफी खराब है, एक तो बारिश ऊपर से जाम दोनों ने झका रखा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन पूरा ...और देखें

UPTET Exam 2025: खत्म हुआ इंतजार! उत्तर प्रदेश में बड़ी भर्ती का नोटिस जारी, जानें कब होगा एग्जाम

RRB Group D Admit Card and City Slip: आरआरबी ग्रुप-D एग्जाम 17 नवंबर से, जानें कब जारी होगी सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड

RPSC Jobs 2025: विद्युत निगमों में तकनीशियन के 2163 पदों पर सीधी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 10 सितम्बर से

UPSSSC PET Answer Key 2025: जारी हो गई यूपी पीईटी परीक्षा आंसर की, upsssc.gov.in से देखें Direct Link

UPSC Geo-Scientist 2025: यूपीएससी ने भू-वैज्ञानिक परीक्षा के लिए जारी किया साक्षात्कार कार्यक्रम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited