ICAI Exams Postponed: जम्मू और पंजाब में CA फाइनल और इंटरमीडिएट एग्जाम स्थगित, बाढ़ और भारी बारिश के चलते फैसला

ICAI Exams Postponed in Jammu and Punjab
ICAI Exams Postponed in Jammu and Punjab: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने पंजाब और जम्मू शहर के चुनिंदा केंद्रों पर 3 और 4 सितंबर 2025 को होने वाली सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। जम्मू और पंजाब में बाढ़ और भारी बारिश के चलते यह फैसला लिया गया है। यह घोषणा मंगलवार को संस्थान की 30 मई 2025 की पूर्व अधिसूचना में आंशिक संशोधन के रूप में की गई। पंजाब और जम्मू के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ की खबरों के बाद यह स्थगन किया गया है, जिससे सामान्य कामकाज बाधित हुआ और परीक्षा आयोजित करने में समस्या आ गई है।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने पंजाब और जम्मू शहर के चुनिंदा केंद्रों पर 3 और 4 सितंबर 2025 को होने वाली सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। आईसीएआई ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय केवल कुछ केंद्रों तक ही सीमित है और अन्य क्षेत्रों में परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगी।
नई तिथि नहीं हुईं जारी
आईसीएआई ने प्रभावित परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा नहीं की है। संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.icai.org पर जल्द ही नई डेट घोषित की जाएंगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे तैयारी में जुटे रहें।
पंजाब में बारिश से बुरा हाल
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पंजाब 1988 के बाद से सबसे भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है, जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई है और 2.56 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। सतलुज, व्यास और रावी नदियों के बाढ़ के पानी के साथ-साथ मौसमी बारिश भी मुश्किलें पैदा कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
प्रिंट और डिजिटल जर्नलिज्म में 13 वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाले कुलदीप राघव 2017 से Timesnowhindi.com से बतौर सीनियर स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट जुड़े हैं।...और देखें

UPTET Exam 2025: खत्म हुआ इंतजार! उत्तर प्रदेश में बड़ी भर्ती का नोटिस जारी, जानें कब होगा एग्जाम

RRB Group D Admit Card and City Slip: आरआरबी ग्रुप-D एग्जाम 17 नवंबर से, जानें कब जारी होगी सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड

RPSC Jobs 2025: विद्युत निगमों में तकनीशियन के 2163 पदों पर सीधी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 10 सितम्बर से

UPSSSC PET Answer Key 2025: जारी हो गई यूपी पीईटी परीक्षा आंसर की, upsssc.gov.in से देखें Direct Link

UPSC Geo-Scientist 2025: यूपीएससी ने भू-वैज्ञानिक परीक्षा के लिए जारी किया साक्षात्कार कार्यक्रम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited