एजुकेशन

BSEB Class 10 Scholarship 2025: बिहार बोर्ड ने बढ़ाई कक्षा 10 की छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन योजनाओं के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि

BSEB Class 10th Scholarship 2025 Date: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने कक्षा 10 की छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन योजनाओं के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है, जिससे पात्र छात्रों को आवेदन करने का एक आखिरी मौका मिल गया है।

FollowGoogleNewsIcon

BSEB Class 10th Scholarship 2025 Apply Date: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने कक्षा 10 की छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन योजनाओं के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है, जिससे पात्र छात्रों को आवेदन करने का एक आखिरी मौका मिल गया है। अब पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2025 कर दिया गया है। इन योजनाओं में मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्गों के लिए मेधा छात्रवृत्ति शामिल हैं।

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं छात्रवृत्ति 2025 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

अंतिम तिथि बढ़ाने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी योग्य छात्र अपनी शैक्षणिक यात्रा के लिए वित्तीय सहायता से वंचित न रहे।

जो उम्मीदवार नई समय सीमा तक पंजीकरण पूरा नहीं करेंगे, उन्हें आगे कोई अवसर नहीं मिलेगा। आवेदन मेधासॉफ्ट के आधिकारिक पोर्टल (Bihar Board Class 10 Scholarship 2025 Apply Online) medhasoft.bihar.gov.in के माध्यम से जमा किए जा सकते हैं।

End Of Feed