एजुकेशन

Hindi Diwas Anchoring Script: हिंदी दिवस पर टीचर्स और स्टूडेंट्स के लिए शानदार एंकरिंग स्क्रिप्ट, लोग हो उठेंगे आपके मुरीद

Hindi Diwas Anchoring Script In Hindi For Students, Teachers (हिंदी दिवस पर एंकरिंग स्क्रिप्ट): प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया (Hindi Diwas Anchoring Script) जाता है। यह दिन हमारे मातृभाषा हिंदी के सम्मान का (Hindi Diwas Anchoring Script In Hindi) प्रतीक है। यहां हम आपके लिए हिंदी दिवस पर शानदार एंकरिंग स्क्रिप्ट लेकर आए हैं। इस तरह आप मंच पर एक के बाद एक हिंदी दिवस का कार्यक्रम प्रस्तुत कर सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Hindi Diwas Anchoring Script In Hindi For Students, Teachers (हिंदी दिवस पर एंकरिंग स्क्रिप्ट): मेरा मान है हिंदी, मेरी शान है हिंदी.....हिंदी केवल एक भाषा नहीं बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और पहचान की जीवंत (Hindi Diwas Anchoring Script) धरोहर है। यह ना केवल महज एक भाषा है बल्कि हम भारतवासियों का (Hindi Diwas Anchoring Script In Hindi) गर्व है। प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया (Hindi Diwas Anchoring Script For Students) जाता है। यही वह दिन है जब संविधान सभा ने हिंदी को भारत की राजभाषा का दर्जा (Hindi Diwas Anchoring Script For Teachers) दिया था। इस दिन से यह दिन हमारी मातृभाषा के सम्मान का प्रतीक बन गया। इस खास मौके पर स्कूल कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। साथ ही इस दिन के महत्व व इतिहास को बयां करने के लिए भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसके कार्यक्रम को मंच पर प्रस्तुत करने के लिए एक एंकर भी नियुक्त किया जाता है।

Hindi Diwas Anchoring Script In Hindi: हिंदी दिवस पर शानदार एंकरिंग स्क्रिप्ट

ऐसे में यहां हम आपके लिए हिंदी दिवस पर शानदार एंकरिंग स्क्रिप्ट लेकर आए हैं। इस तरह आप मंच पर एक के बाद एक हिंदी दिवस का कार्यक्रम प्रस्तुत कर सकते हैं। यहां देखें हिंदी दिवस एंकरिंग स्क्रिप्ट इन हिंदी, इंग्लिश

Hindi Diwas Anchoring Script: हिंदी दिवस पर एंकरिंग की शुरुआत ऐसे करें

सुप्रभात / नमस्कार / आदरणीय प्रधानाचार्य जी, माननीय शिक्षकगण, और मेरे प्यारे साथियों। आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हिंदी ना केवल महज एक भाषा है बल्कि यह भारत के विभिन्न भाषा व समुदाय को एकता के सूत्र में बांधकर रखती है। कहा जाता है कि जिस प्रकार एक माता अपने पुत्र का कल्याण करती हैं, ठीक उसी प्रकार हिंदी भी हमारे जीवन को सरल व सुगम बनाती है। आज का दिन प्रत्येक भारतवासी के लिए विशेष है। यही वह दिन है जब 76 वर्ष बाद आज ही के दिन 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा देवनागिरी लिपि में लिखी हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था।

End Of Feed