एजुकेशन

IGNOU December TEE Date Sheet 2025: इग्नू ने दिसंबर टीईई डेट शीट में किया बदलाव, देखें फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि

IGNOU December TEE Date Sheet 2025: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दिसंबर सत्र के लिए सत्रांत परीक्षाओं (TEE) के परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया है। अपडेट कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षाएं 1 दिसंबर से 14 जनवरी, 2026 तक आयोजित की जाएंगी

FollowGoogleNewsIcon

IGNOU December TEE Date Sheet 2025: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दिसंबर सत्र के लिए सत्रांत परीक्षाओं (TEE) के परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया है। अपडेट कार्यक्रम के अनुसार, इन परीक्षाओं का आयोजन 1 दिसंबर से 14 जनवरी, 2026 तक किया जाएगा। परीक्षा पेन-एंड-पेपर और CBT दोनों माध्यमों से आयोजित की जाएंगी।

इग्नू ने दिसंबर टीईई डेट शीट में किया बदलाव

सेमेस्टर परीक्षाओं में शामिल होने के लिए, उम्मीदवारों को exam.ignou.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा (ODL) और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए परीक्षा फॉर्म भरना होगा।

आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, "दिसंबर 2025 सत्रांत परीक्षा के लिए पात्र छात्रों द्वारा परीक्षा फॉर्म (TEE, प्रोजेक्ट सबमिशन और प्रैक्टिकल परीक्षा) जमा करने का ऑनलाइन लिंक पहले ही खुला है।"

End Of Feed