एजुकेशन

IIM Mumbai और कैलाश खेर ने मिलकर लॉन्च किया Artrepreneur PGDM कोर्स, जल्द शुरू होंगे एडमिशन

Artepreneur PGDM Program: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मुंबई ने कैलाश खेर के साथ मिलकर एक प्रोग्राम की शुरुआत की है, जो 2026 के जून से लेकर 2027 की मई तक चलने वाला है। इस प्रोग्राम में कई कलाकार शामिल हो रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Artepreneur PGDM Program: जाने-माने संगीतकार और पद्मश्री कैलाश खेर और आईआईएम मुंबई के बीच शानदार जुगलबंदी देखने को मिलने वाली है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मुंबई (Indian Institute of Management Mumbai) ने कैलाश खेर के साथ कोलैबोरेट करने की घोषणा की है। आर्टेप्रेन्योर पीजीडीएम प्रोग्राम की शुरुआत हो रही है। ये कार्यक्रम जून 2026 से लेकर 2027 की मई तक चलने वाला है, जिसमें आर्ट के क्षेत्र की चाह रखने वाले, क्रिएटिव एंटरप्रेन्योर और दूरदर्शी कलाकार शामिल होंगे।

Kailash Kher and IIM Mumbai (Instagram)

लोगों को मिलेगा नया मंच

ये ऐसे लोगों के लिए है, जो आर्टिस्टिक इनोवेशन और बिजनेस लीडरशिप से जुड़ना चाहते हैं। ये प्रोग्राम परफॉर्मिंग आर्ट्स के लिये क्रिएटिव लीडरशिप में एक साल का पीजी डिप्लोमा है। इस प्रोग्राम में भाग लेने वाले लोगों को एक शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा, जिसमें रंगमंच, सिंगिंग, डांस और योग को मैनेजमेट करने का फ्रेमवर्क शामिल है। इससे आर्टिस्ट क्रिएटिव इंटेलिजेंस, अनुकूलनशीलता और लचीलेपन के साथ जटिल दुनिया की चुनौतियों का सामना करने के लिये तैयार होते हैं।

जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

पहले बैच के लिये जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो जाएगा। आवेदन की पात्रता, समयसीमा और पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार में जानकारी IIM (https://iimmumbai.ac.in/) मुंबई की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। आप वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

End Of Feed