एजुकेशन

Karnataka 2nd PUC Result 2025: वेबसाइट क्रैश?....तो karresults.nic.in या kseab.karnataka.gov.in से देखें डायरेक्ट लिंक

Karnataka 2nd PUC Result 2025 Website: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) आज, 8 अप्रैल को कक्षा 12 या 2nd PUC वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। अगर वेबसाइट से देखने में दिक्कत आ रही है तो जानें बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र अपने स्कोर की जांच किन वेबसाइट से कर सकेंगे?

FollowGoogleNewsIcon

Karnataka 2nd PUC Result 2025 Official Website : कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने आज 2nd PUC या कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा (परीक्षा 1) के नतीजे जारी कर दिए हैं। Karnataka 2nd PUC Result 2025 Date and Time की घोषणा 7 अप्रैल को कर दी गई थी, जिसमें बताया गया थाकि Karnataka 2nd PUC Result 2025 Date 8 अप्रैल है, जबकि Karnataka 2nd PUC Result 2025 Time दोपहर बाद 12:30 का है। हालांकि रिजल्ट 12:45 तक जारी किया गया है।

कर्नाटक सेकंड पीयूसी रिजल्ट 2025

बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र अपने स्कोर की जांच किन वेबसाइट से कर सकेंगे? इसके लिए पूरा लेख देखें...बता दें, रिजल्ट चेक करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करने की जरूरत है।

नतीजों की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई। इसके बाद, आधिकारिक वेबसाइट लिंक एक्टिवेट कर दिया गया। जानें किन किन वेबसाइट से देख सकेंगे KSEAB Karnataka 2nd PUC Result 2025

End Of Feed