एजुकेशन

Lucknow School Timing Change: भीषण गर्मी की वजह से लखनऊ में बदला स्कूलों का समय, जानें कब से कब तक चलेंगे स्कूल

Lucknow School Timing News: भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चों को राहत देने के लिए लखनऊ प्रशासन ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है। अगर आपके बच्चे भी यूपी की राजधानी में स्कूल जाते हैं तो देखें नए आधिका​रिक नोटिस के अनुसार, कब से कब तक चलेंगे स्कूल

FollowGoogleNewsIcon

Lucknow School News, School Time Change Notice: देश भर में चिलचिलाती धूप व गर्मी के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है, कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट और कुछ अन्य राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। (Lucknow School News) भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चों को राहत देने के लिए लखनऊ प्रशासन ने भी बड़ा फैसला लिया है, शहर के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है। (School Time Change) अगर आपके बच्चे भी यूपी की राजधानी में स्कूल जाते हैं, तो देखें नए आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कब से कब तक चलेंगे स्कूल? व क्या लिखा है आधिकारिक नोटिस मेंं

भीषण गर्मी की वजह से लखनऊ में बदला स्कूलों का समय

बता दें, प्रशासन द्वारा यह कदम गर्मी में विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

क्या लिखा है आधिकारिक नोटिस में, Lucknow School Time Change Notice

जनपद लखनऊ में बढ़ते तापमान के दृष्टिगत विद्यार्थियों के हित में कक्षा-01 से 08 तक के समस्त बोर्डों के सरकारी/ परिषदीय/ गैर सरकारी/ प्राइवेट विद्यालयों का समय परिवर्तित करते हुए दिनांक 25.04.2025 से अग्रिम आदेशों तक विद्यालयों के संचालन का समय प्रातः 7:30 बजे से अपरान्ह 12:30 बजे तक निर्धारित किया जाता है तथा निर्देशित किया जाता है विद्यार्थियों की बाहर खुले क्षेत्र में कोई भी गतिविधि न कराई जाये।

End Of Feed