एजुकेशन

MPPSE MP Board 5th, 8th Result 2025: वेबसाइट हुई क्रैश, यहां से देखें सबसे तेज एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं का रिजल्ट

MP Board MPBSE 5th, 8th Result 2025 on rskmp.in, mpbse.nic.in: एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट जारी हो गया है, लेकिन हैवी लोड की वजह से वेबसाइट अच्छे से नहीं चल रही है, छात्र व अभिभावक यहां से बिना इंटरनेट ​एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट 2025 देखने का तरीका

FollowGoogleNewsIcon

MP Board MPBSE 5th, 8th Result 2025 on rskmp.in, mpbse.nic.in Digilocker Link: बड़ी खबर! राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (RSKMP) ने आज 28 मार्च को दोपहर बाद ठीक 1 बजे एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार छात्र या अभिभावक इन रिजल्ट्स को rskmp.in से देख सकेंगे। हालांकि mpbse.nic.in से भी रिजल्ट देखे जा सकने की भी खबर है। लेकिन हैवी लोड की वजह से वेबसाइट अच्छे से नहीं चल रही है, ऐसे में छात्र व अभिभावक यहां से बिना इंटरनेट एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट 2025 देखने का तरीका जान सकते हैं।

वेबसाइट क्रैश होने पर यहां से देखें RSKMP 5वीं, 8वीं स्कोरकार्ड 2025 (image - meta ai)

RSKMP 5वीं, 8वीं स्कोरकार्ड 2025 पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में रोल नंबर, अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत होगी।

RSKMP Class 5, 8 Results 2025: How to download at rskmp.in

End Of Feed