एजुकेशन

Mumbai School Holiday: क्या आज बंद हैं मुंबई, पुणे और लोनावाला के स्कूल और कॉलेज, जानें अपने स्कूल का अपडेट

School Holiday In Mumbai, Maharashtra, Pune And Lonavala: मुंबई में भारी बारिश के बाद अब राहत की (Mumbai School Holiday 2025) स्थिति है। इस बीच मुंबई, पुणे, लोनवाला के छात्र व अभिभावक सर्च कर रहे हैं कि क्या आज यानी 23 अगस्त को स्कूल (School Holiday In Mumbai) बंद रहेंगे। यहां आप जान सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

School Holiday In Mumbai, Maharashtra, Pune And Lonavala: देश की आर्थिक राजधानी और सपनों की नगरी मुंबई में झमाझम बारिश के बाद राहत की (School Holiday In Mumbai) खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव उत्तर की ओर सरक गया है और अरब सागर पर बने चक्रवाती हवामान का रुख गुजरात की ओर मुड़ (Mumbai School Holiday) रहा है। ऐसे में अगले कुछ दिनों तक महाराष्ट्र में कम बारिश की संभावना है।

Mumbai School Holiday: क्या आज बंद रहेंगे मुंबई, पुणे और लोनावाला के स्कूल और कॉलेज

पिछले चार दिनों से लगातार बारिश के चलते मुंबई, पुणे, मराठावाड़ा और विदर्म में आम जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो (School Holiday In Mumbai) गया था। यहां सड़कें, गलियां और रेलवे ट्रैक पर पानी ही पानी हो गया था। राज्यभर में कई लोगों ने अपनी जान (Mumbai School Holiday) गंवा दी। कई जगहों पर मकान गिरे तो कई जगहों पर फसलों का भारी नुकसान हुआ। लगातार भारी बारिश के चलते स्कूलों में भी अवकाश घोषित कर दिया गया था। कई स्कूल और कॉलेज दोपहर के सत्र के लिए बंद कर दिए गए थे। पनवेल, ठाणे, भिवंडी और नवी मुंबई जैसे आस-पास के जिलों ने आपदा प्रोटोकॉल के तहत 20 अगस्त को छुट्टियां घोषित कर दी गई थी।

Mumbai School Reopen: फिर से खुले स्कूल

हालांकि 22 अगस्त को मौसम विभाग के येलो अलर्ट के बाद स्कूल और कार्यालय फिर से खोले गए। इस बीच छात्र व अभिभावक लगातार सर्च कर रहे हैं कि क्या आज यानी 23 अगस्त को मुंबई, पुणे और लोनावाला में स्कूल खुलेंगे।

End Of Feed