एजुकेशन

NIRF Rankings 2025 Released: जारी हुई एनआईआरएफ रैंकिंग 2025, जानें कौन बना देश का नंबर 1 कॉलेज और यूनिवर्सिटी

NIRF Rankings 2025, Top MBA, Btech, Medical College List 2025: नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क ने आज यानी 4 सितंबर को भारत के टॉप कॉलेज और विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी कर दी है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। यहां जाने टॉप मेडिकल , एमबीए, बीटेक कॉलेज, यूनिवर्सिटी के बारे में जान सकते हैं। यहां देखें एनआईआरएफ रैंकिंग 2025

FollowGoogleNewsIcon

NIRF Rankings 2025, Top MBA, Btech, Medical College List 2025: शिक्षा मंत्रालय (MoE) ने आज यानी 4 सितंबर 2025 को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग जारी कर (NIRF Rankings 2025) दिया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर जाकर लिस्ट चेक कर (Best Medical Colleges) सकते हैं। इस वर्ष की रैंकिंग में इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, दंत चिकित्सा, फार्मेसी और लॉ समेत अन्य श्रेणियों के टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को शामिल किया (Best Engineering Colleges) गया है। बता दें इस बार एनआईआरएफ रैंकिंग 16 कैटेगरी नहीं बल्कि 17 कैटेगरी में जारी किया (Best Medical Colleges) गया है। बीते वर्ष रैंकिंग 16 कैटेगरी में हुई थी। 17वीं कैटेगरी में सस्टेनेबिलिटी की जोड़ा गया है।

NIRF Ranking 2025 Released: यहां देखें एनआईआरएफ रैंकिंग 2025

Best College, University In India: आईआई मद्रास फिर देश का बेस्ट संस्थान

बता दें आईआईटी मद्रास ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। एनआईआरएफ रैंकिंग में एक बार फिर पहले स्थान पर है। वहीं दूसरे नंबर पर आईआईएससी बैंगलोर और आईआईटी बॉम्बे तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा विश्वविद्यालय कैटेगिरी की बात करें तो यहां आईआईएससी पहले पर, जेएनयू और एमएएचई, मणिपाल शीर्ष 3 नंबर पर है।

NIRF Rankings 2025

Top Management Colleges

Top Management Colleges In India: भारत का सबसे टॉप कॉलेज
College कॉलेजRank रैंक
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद1
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बैंग्लोर2
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोझिकोड3
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली4
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ5
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, मुंबई6
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कलकत्ता7
इंडियन इंस्टूट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर8
इंडियन इंस्टूट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, गुरुग्राम9

TOP Pharmacy Colleges In India 2025

Top Pharmacy Colleges In India

Top Colleges In India

Top Colleges In India

Top Law University In India

Top Law University In India

नोट: अधिक जानकारी के लिए एक बार NIRF की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। यहां आप संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

End Of Feed