एजुकेशन

NIRF Rankings 2025: जानें ​कब जारी हो रही एनआईआरएफ रैंकिंग, कहां से कर सकेंगे चेक

NIRF Rankings 2025: शिक्षा मंत्रालय 4 सितंबर को नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क जारी करने वाला है। एक बार जारी होने के बाद इसे nirfindia.org पर से चेक किया जा सकेगा। जानें ये रैंकिंग क्यों जारी की जाती है, इससे क्या होगा फायदा

FollowGoogleNewsIcon

NIRF Rankings 2025: शिक्षा मंत्रालय 4 सितंबर को नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Ranking) जारी करने वाला है। एक बार जारी होने के बाद इच्छुक लोग इसे nirfindia.org पर से चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। जानें ये रैंकिंग क्यों जारी की जाती है, इससे क्या होगा फायदा आधिकारिक वेबसाइट पर एक अपडेट में लिखा है, "भारत रैंकिंग 2025, 4 सितंबर 2025 को जारी की जाएगी।"

एनआईआरएफ रैंकिंग 2025

What is NIRF Ranking

यह रैंकिंग राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनबीए) द्वारा सार्वजनिक की जाएगी। गौरतलब है कि एनआईआरएफ रैंकिंग हर साल जारी की जाती है। इसके तहत, भारत भर के उच्च शिक्षा संस्थानों को शिक्षण, लर्निंग, रिसर्च, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीच और परसेप्सन सहित कई विस्तृत (Detailed) मानदंडों के आधार पर रैंकिंग दी जाती है।

4 सितंबर को जारी होने वाली 2025 रैंकिंग, भारत रैंकिंग का 10वां संस्करण है। मद्रास उच्च न्यायालय के अंतरिम स्थगन आदेश के कारण इस बार रैंकिंग में देरी हुई। पारदर्शिता की कमी और डेटा हेरफेर का आरोप लगाते हुए एक याचिका दायर की गई थी।

End Of Feed