एजुकेशन

PhD Fellowship 2025: पीएचडी स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी! अब हर महीने मिलेगी 60000 की फेलोशिप, जानें क्या-क्या मिलेगा

PhD Fellowship 2025 in IIIT Delhi: इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT दिल्ली) के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर आई है। इस कॉलेज में पीएचडी फेलोशिप को बढ़ाकर 60,000 रुपये प्रतिमाह किया गया है। बता दें कि IIIT दिल्ली ने पीएचडी फेलोशिप को बढ़ाकर 37,000 रुपये से 60,000 रुपये प्रति माह कर दी है। इसका उद्देश्य शोध प्रतिभाओं को आकर्षित करना और नवाचार को बढ़ावा देना है।

FollowGoogleNewsIcon

PhD Fellowship 2025 in IIIT Delhi: पीएचडी स्कॉलर्स के लिए राहत की खबर सामने आई है। इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT दिल्ली) के पीएचडी स्टूडेंट्स के लिए फेलोशिप को बढ़ाकर 60,000 रुपये प्रतिमाह किया गया है। इसके अलावा छात्रों को लैपटॉप समेत कई सुविधाएं भी मिलेंगी। आइए विस्तार से जानते हैं कि IIIT दिल्ली के पीएचडी स्कॉलर्स को क्या-क्या मिलेगा।

पीएचडी स्टूडेंट्स के फेलोशिप

IIIT Delhi PhD Fellowship: पीएचडी फेलोशिप में बदलाव

इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT-दिल्ली) ने अपने पीएचडी फेलोशिप कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया है। संस्थान ने अपनी पीएचडी फेलोशिप को 37,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 60,000 रुपये प्रति माह कर दिया है। यह निर्णय देश और दुनिया के शोधकर्ताओं को आकर्षित करने और भारत के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से लिया गया है।

PhD Students के लिए अन्य लाभ

पैसों के वृद्धि के साथ, शोधकर्ताओं को हर एक प्रकार की रिसर्च आवश्यकताओं के लिए अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी जाएगी। अंतर्राष्ट्रीय प्रयोगशाला यात्राओं के लिए 1.5 लाख तक की सहायता सम्मेलनों और कार्यशालाओं के लिए 2.5 लाख तक की सहायता प्रति वर्ष 20,000 रुपये का अनुसंधान अनुदान 50,000 रुपये का लैपटॉप अनुदान दिया जाएगा।

End Of Feed