एजुकेशन

Pune School Closed: भारी बारिश की वजह से 20 और 21 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल, जारी हुआ आदेश

Pune School Closed: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ऐसे में पुणे जिले के लोनावला क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते स्थानीय प्रशासन ने सभी स्कूलों को दो दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Pune School Closed: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ऐसे में पुणे जिले के लोनावला क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते स्थानीय प्रशासन ने सभी स्कूलों को दो दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया है। मौसम विभाग ने इलाके में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद नगर परिषद ने यह निर्णय लिया।

Pune School Closed (Photo Credit: Canva)

दो दिनों तक स्कूल बंद

लोनावला नगर परिषद ने हाल ही में अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्कूलों को 20 अगस्त और 21 अगस्त 2025 को बंद करने का आदेश दिया है। यह आदेश भारतीय मौसम विभाग द्वारा पुणे जिले के घाट क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी करने के बाद आया है। नगर परिषद के सीईओ अशोक साबले द्वारा जारी यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होता है।

सभी स्कूलों पर आदेश लागू

End Of Feed