एजुकेशन

Punjab Schools Reopening: बाढ़ के बाद कल से खुलेंगे पंजाब के स्कूल मगर... सरकार ने दिया ये जरूरी अपडेट

Punjab Schools to Reopen: बाढ़ से पुरी तरह प्रभावित पंजाब के स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज अब 8 सितंबर से खोले जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस बारे में जानकारी दी।

FollowGoogleNewsIcon

Punjab Schools Reopening: देशभर में बाढ़ से सबसे ज्यादा कोई राज्य प्रभावित हुआ है तो वो है पंजाब। अब तक राज्य के 23 जिलों के 1996 गांव बुरी तरह से बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। जहां पंजाब में 3.87 लाख लोग इस आपदा का सामना कर रहे हैं, वहीं 46 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, वहीं 3 लोग लापता भी बताए जा रहे हैं। इस बीच लगातार छात्रों और पेरेंट्स के मन में ये सवाल बना हुआ है कि क्या स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाया जाएगा या फिर नहीं।

Punjab Schools Reopen (twitter/Harjot Singh Bains)

सरकार ने जारी किये दिशा-निर्देश

इसी मामले में जानकारी देते हुए हाल ही में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि 8 सितंबर 2025 से राज्य के सरकारी, निजी और एडेड स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई सामान्य रूप से शुरू होगी।

बैंस ने आगे लिखा कि अगर कोई भी स्कूल या फिर कॉलेज बाढ़ से प्रभावित है तो वहां के हालातों को देखते हुए पॉसिबल क्लोजिंग का फैसला जिले के डिप्टी कमिश्नर (DM) द्वारा लिया जाएगा। ऐसे में साफ है कि 8 सितंबर से सामान्य इलाकों के सभी स्कूल और कॉलेज खोले जाएंगे और वहीं छुट्टी और बंद का फैसला जगह के हालात देखकर डीएम लेंगे।

End Of Feed