एजुकेशन

School Closed: इस राज्य में भारी बारिश के चलते 12वीं तक के सभी स्कूल बंद, जारी हुआ आदेश

School Closed due to Heavy Rain: उत्तर भारत में भारी बारिश की वजह से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ऐसे में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई जिलों में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

School Closed due to Heavy Rain: भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून और एनडीएमपीसी के मुताबिक 25 अगस्त को देहरादून जिले में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान कई स्थानों पर तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। इस वजह से प्रशासन ने 25 अगस्त को जिले के सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।

School Closed (Photo Credit: Canva)

25 अगस्त को स्कूल बंद

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी आदेश के अनुसार, मौसम विभाग ने 24 अगस्त की रात 9 बजे के बुलेटिन में देहरादून जिले में भारी बारिश और उससे होने वाली संभावित आपदाओं के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश से संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और जलभराव की स्थिति बन सकती है, जिससे जन-जीवन पर असर पड़ने की आशंका है। इन हालातों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 25 अगस्त 2025 (सोमवार) को एक दिन के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है।

हिमाचल के इन जिलों में स्कूल बंद

End Of Feed