एजुकेशन

School Closed: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, इस जिले में कल 12वीं तक के सभी स्कूल बंद

School Closed: उत्तराखंड राज्य सहित जनपद चमोली में 25 अगस्त 2025 को भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

School Closed: भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा 24 अगस्त को जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड राज्य सहित जनपद चमोली में 25 अगस्त 2025 को कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश के साथ ही गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। जारी आदेश के अनुसार छात्र छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए 25 अगस्त 2025 को जनपद चमोली के अंतर्गत संचालित सभी शासकीय, गैर-शासकीय और निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) में अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा जनपद की सभी आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।

School Closed (Photo Credit: Canva)

यह आदेश जिला मजिस्ट्रेट और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चमोली की ओर से जारी किया गया है। प्रशासन ने साफ कहा है कि यह कदम बच्चों की सुरक्षा और संभावित आपदा से बचाव के लिए उठाया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) को आदेश दिया गया है कि वे इस फैसले का पालन सुनिश्चित करें। सभी संबंधित अधिकारियों जैसे पुलिस अधीक्षक, शिक्षा अधिकारी, उप जिलाधिकारी और आपदा प्रबंधन अधिकारी को भी इसकी जानकारी दे दी गई है जिससे आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

Chamoli School Closed Notice.

प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि मौसम खराब होने की संभावना को देखते हुए सभी लोग सतर्क रहें। तेज बारिश के दौरान नदियों और नालों के पास जाने से बचें, अनावश्यक यात्रा न करें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। प्रशासन ने कहा है कि बारिश के मौसम में छोटी सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।

End Of Feed