एजुकेशन

SSC CGL 2025: नया पैटर्न-तगड़ी सिक्योरिटी, 20 हजार पदों के लिये 28 लाख उम्मीदवार, जानें इस बार क्या-क्या बदला?

SSC CGL 2025 Date, Time: इस बार SSC CGL 2025 के तहत अलग-अलग सरकारी विभागों में करीब 20,000 पदों को भरा जाएगा। इस एग्जाम के लिये देशभर से 28 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है। ऐसे में ये एग्जाम आयोग के लिये भी अपने आप में बड़ी चुनौती बन गया है।

FollowGoogleNewsIcon

SSC SGL 2025 Exam Date, Time, Pattern, Syllabus in Hindi: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की बहुप्रतीक्षित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2025 अब 12 सितंबर से देशभर में आयोजित होने जा रही है। ये परीक्षा पहले 13 अगस्त से शुरू होने वाली थी, लेकिन तकनीकी गड़बड़ियों और कैंडिडेट्स की शिकायतों के चलते इसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया था। अब आयोग ने पूरी तैयारी के साथ एग्जाम को दोबारा शेड्यूल कर दिया है। साथ ही इस बार ये परीक्षा आयोग के लिये बड़ी चुनौती होने जा रही है। ऐसे में इस परीक्षा में काफी तरह के बदलाव इस बार किए गए हैं।

SSC CGL (PTI Photo)

20,000 पदों के लिये 28 लाख स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम

इस बार SSC CGL 2025 के तहत अलग-अलग सरकारी विभागों में करीब 20,000 पदों को भरा जाएगा। इस एग्जाम के लिये देशभर से 28 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है। ऐसे में ये एग्जाम आयोग के लिये भी अपने आप भी बड़ी चुनौती बन गया है।

इस बार SSC CGL में क्या बदला?

इस साल CGL परीक्षा में कई अहम बदलाव किए गए हैं, जिनका मकसद एग्जाम प्रोसेस को ट्रांसपेरेंट और तकनीकी रूप से मजबूत बनाना है। सबसे पहले तो इस बात की पूरी कोशिश की गई है कि उम्मीदवारों को उनके घरों के पास ही एग्जाम सेंटर्स मिलें। बता दें कि पिछले शेड्यूल में कई केंडिडेट्स को 400-500 किलोमीटर दूर सेंटर मिले थे, जिसका काफी विरोध भी हुआ था।

End Of Feed