एजुकेशन

SSC Stenographer 2025 Answer Key OUT: जारी हो गया एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा की आंसर की, तुरंत करें चेक

SSC Stenographer 2025 Answer Key Released: एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है, जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट या खबर में दिए डायरेक्ट लिंक से SSC Stenographer 2025 Answer Key Download कर अपने परिणाम का अंदाजा लगा सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

SSC Stenographer 2025 Answer Key Released: कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी ने स्टेनोग्राफर परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। यह आंसर की आयोग द्वारा देश भर के विभिन्न केंद्रों पर 06.08.2025, 07.08.2025, 08.08.2025 और 11.08.2025 को आयोजित स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा, 2025 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) के लिए जारी की गई है। इनमें से किसी भी तिथि को परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अब SSC Stenographer 2025 Answer Key Check कर सकते हैं।

एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा की आंसर की

उम्मीदवारों को इस पर आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया है। फाइनल आंसर की और रिजल्ट तैयार करने के लिए सभी आपत्तियों (यदि उठाई गईं तो) पर विचार किया जाएगा।

आधिकारिक सूचना में कहा गया है, "प्रोविजनल आंसर की के संबंध में, यदि कोई अभ्यावेदन हो, तो 22.08.2025 (शाम 6:00 बजे) से 25.08.2025 (शाम 6:00 बजे) तक प्रति प्रश्न, प्रत्येक चुनौती दिए गए उत्तर के लिए 50 रुपये का भुगतान करके ऑनलाइन प्रस्तुत किया जा सकता है। इस संबंध में, उम्मीदवार ध्यान दें कि चुनौती शुल्क पहले के 100 रुपये से घटाकर 50 रुपये कर दिया गया है। 25.08.2025 (शाम 6:00 बजे) के बाद प्राप्त अभ्यावेदनों पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।

End Of Feed