एजुकेशन

Uttarakhand School Closed Today: बारिश का कहर! आज 23 अगस्त को बंद रहेंगे उत्तराखंड के इस जिले के स्कूल

Uttarakhand School Closed Today: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने यहां कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी (Uttarakhand School Closed) किया है। ऐसे में आज यानी 23 अगस्त को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। यहां आज स्कूल बंद रहेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Uttarakhand School Closed Today: उत्तराखंड में बारिश का कहर (Uttarakhand School Closed) जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज, 23 अगस्त को उत्तराखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी (Uttarakhand School Closed Today) किया है। आईएमडी ने राज्य के विभिन्न स्थानों पर गरज के साथ बारिश और भारी बारिश की संभावना जताई है। पूर्वानुमानों के मद्देनजर, पिथौरागढ़ प्रशासन ने कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी, निजी और गैर-सहायता प्राप्त स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है।

Uttarakhand School Closed Today: आज यानी 23 अगस्त को बंद रहेंगे उत्तराखंड के स्कूल

Uttarakhand School Closed: आज 23 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल

मौसम विभाग द्वारा चेतावनी के बाद, छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के मद्देनजर कार्यालय जिलाधिकारी ने आज यानी 23 अगस्त 2025 को पिथौरागढ़ सहित उत्तराखंड राज्य के अन्य जनपदों के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। ध्यान रहे यह आदेश जिले के सभी सरकारी, प्राइवेट व गैर सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए लागू होगा। इस बात की जानकारी आदेश जारी कर दी गई है।

Uttarakhand School Holiday: आदेश जारी कर दी गई जानकारी

जारी आदेश में कहा गया है कि भारत मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम चेतावनी के क्रम में दिनांक 23 अगस्त 2025 को जनपद पिथौरागढ़ में कक्षा 1 से 12वीं तक संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत एक दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है। मुख्य शिक्षा अधिकारी पिथौरागढ़ एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग, पिथौरागढ़ समस्त शैक्षिक संस्थानों व आंगनवाड़ी केंद्रों में उक्त आदेश का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।

End Of Feed