भोजपुरी

Pawan Singh की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने दी आत्मदाह की धमकी, कहा-'मेरे पास अब कोई रास्ता नहीं बचा...'

Pawan Singh Second Wife Post: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) एक के बाद एक विवादों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। अभी हाल ही में अंजलि राघव (Anjali Raghav) और पवन सिंह का वीडियो वायरल हुआ था। अब इसके बाद पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह का एक पोस्ट सामने आया है।

FollowGoogleNewsIcon

Pawan Singh Second Wife Post: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) इन दिनों विवादों के फंस हुए हैं। उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर उन्हें सात साल से अनदेखा करने का आरोप लगाया। यह पोस्ट तब आई, जब पवन का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह अपनी को-स्टार अंजलि राघव (Anjali Raghav) को लखनऊ में एक इवेंट के दौरान कथित तौर पर गलत तरीके से छूते दिखे। यह इवेंट उनके नए गाने सइयां सेवा करे (Saiyan Seva Kare) के प्रमोशन के लिए था। वीडियो में पवन, अंजलि की कमर पर हाथ रखते और कुछ हटाने की बात कहते दिखे, जिससे अंजलि असहज हो गईं। तो चलिए जानते हैं दोनों मामलों में क्या खबर सामने आई है जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है।

Image Source: Jyoti Singh Instagram

ज्योति सिंह ने किया ये पोस्ट

ज्योति सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मैं महीनों से तुमसे परिवार और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन तुम या तुम्हारे लोग मेरे कॉल्स और मैसेज का जवाब नहीं देते। छठ पूजा (Chhath Puja) के दौरान लखनऊ और डेहरी में मिलने गई, पर तुमने मुलाकात नहीं की।ट उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता ने दो महीने पहले पवन से बात करने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। ज्योति ने भावुक होकर लिखा, 'मैंने पत्नी का हर कर्तव्य निभाया लेकिन तुमने मुझे झूठी उम्मीदें दीं। अब मैं अपनी जिंदगी से नफरत करने लगी हूं। मेरे पास आत्मदाह के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा।'

अंजलि राघव से मांगी माफी

पवन सिंह ने अंजलि राघव से माफी मांगी और इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “मेरा कोई गलत इरादा नहीं था, हम कलाकार हैं। फिर भी अगर मेरे व्यवहार से तुम्हें ठेस पहुंची तो मैं माफी मांगता हूं।' अंजलि ने जवाब में कहा, 'पवन जी ने अपनी गलती मानी, मैंने उन्हें माफ कर दिया। मैं इस बात को आगे नहीं बढ़ना चाहती हूं।'

End Of Feed