बॉलीवुड

'Dadasaheb Phalke Biopic' के लिए आमिर खान बढ़ा रहे हैं वजन? रेडिट पर वायरल हुआ पोस्ट

Aamir Khan's Dadasaheb Phalke Biopic: कुछ दिनों पहले रिलीज हुई फिल्म 'सितारे जमीन पर' है कि सफलता के बाद अब आमिर खान ने दादा साहब फाल्के की बायोपिक (Dadasaheb Phalke Biopic) की तैयारियां शुरू कर दी हैं। रेडिट पर वायरल पोस्ट के मुताबिक वो इस मूवी के लिए वजन बढ़ा रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Aamir Khan's Dadasaheb Phalke Biopic: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) अपनी फिल्मों के किरदार में ढलने के लिए खूब मेहनत करते हैं। 'दंगल' से लेकर 'लाल सिंह चड्ढा' और 'सितारे जमीन पर' जैसी फिल्मों में आमिर खान को अलग-अलग लुक्स में देखा गया, जो ऑडियंस को पसंद भी आए। अब ऐसा ही कुछ आमिर खान अपनी नई मूवी के लिए करने जा रहे हैं, जो दादा साहब फाल्के की बायोपिक (Dadasaheb Phalke Biopic) बताई जा रही है। रेडिट पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि आमिर खान इस बायोपिक के लिए वजन बढ़ा रहे हैं।

Image Source: IMDb

रेडिट पर एक वीडियो कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। कैप्शन के अनुसार, 'क्या आमिर खान अपनी नई फिल्म 'दादा साहब फाल्के की बायोपिक' के लिए वजन बढ़ा रहे हैं। वो अपनी शेप से अलग नजर आ रहे हैं जबकि 'सितारे जमीन पर' में उन्हें एकदम यंग और फ्रेश लुक में देखा गया था।' इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने भी अलग-अलग रिएक्शन्स देने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'भाई वो 60 साल के ओल्ड सीनियर सिटीजन हैं। आप लोगों को उम्र स्वीकार कर लेनी चाहिए। इसलिए वो जवान और फ्रेश क्यों नहीं लग रहे हैं, यह सवाल करना बंद कर दें।'

बताते चलें आमिर खान ने राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म 'दादा साहब फाल्के की बायोपिक' के हाथ मिलाया है। पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू के दौरान आमूर खान ने इस बायोपिक के बारे में बात भी की थी। उन्होंने कहा था कि यह सौभाग्य है लेकिन बड़ी जिम्मेदारी भी है। वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान को आखिरी बार फिल्म 'सितारे जमीन पर' में देखा गया है।

End Of Feed