बॉलीवुड

इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने पर अभिषेक बच्चन ने किया फैंस का धन्यवाद, बोलें- परिवार की पहचान नहीं मेहनत के दम पर आया....

Abhishek Bachchan Completes 25 Years in Industry : अभिनेता अभिषेक बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो गए हैं। अभिषेक बच्चन ने अपनी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें 25 साल बाद कैसा महसूस होता है ।

FollowGoogleNewsIcon

Abhishek Bachchan Completes 25 Years in Industry: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन( Abhishek Bachchan_ इन दिनों अपकमिंग मूवी कालीधर लापता( Kalidhar Laapta) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी ये मूवी 2 जुलाई को स्ट्रीम हो रही है। फिल्म इंडस्ट्री के कमाल के एक्टर अभिषेक बच्चन जिस तरह से फिल्मों का चुनाव कर रहे हैं उसमें उनको पसंद किया जा रहा है। अभिषेक बच्चन को इंडस्ट्री में 25 साल हो गए हैं और उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक किरदार किया है। अभिषेक बच्चन के इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने पर उन्होंने खुद पर गर्व दिखाया और कहा कि मुझे अब महसूस होता है कि मैंने कुछ किया है।

Abhishek Bachchan Completes 25 Years in Industry

ई टाइम्स के साथ बात करते हुए अभिषेक बच्चन( Abhishek Bachchan) ने बॉलीवुड में अपने 25 साल के सफर के बारे में ईमानदारी से बात की, उन्होंने कहा कि उनके लंबे करियर ने साबित कर दिया कि वह यहाँ रहने के योग्य हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या लोगों को उनकी प्रतिभा को पहचानने में समय लगा, तो उन्होंने असहमति जताते हुए कहा, सच में? मुझे ऐसा नहीं लगता। अगर ऐसा होता तो मैं इतने सालों तक यहाँ नहीं टिकता

उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय तक इंडस्ट्री में बने रहना इस बात का संकेत है कि उन्होंने कुछ सही किया है। अभिषेक ने कहा कि अगर कोई अभिनेता प्रतिभाशाली नहीं है तो वह इतने लंबे समय तक नहीं टिक सकता, चाहे वह किसी भी परिवार से क्यों न आया हो। वह दर्शकों के प्रति आभारी हैं जिन्होंने उन्हें इतने सालों तक प्यार और अवसर दिए हैं, और कहा कि यह एक आशीर्वाद है जिसे उन्होंने हल्के में नहीं लिया।

End Of Feed