बॉलीवुड

वरुण धवन के बाद अब सोनाक्षी सिन्हा को आया पैपराजी पर गुस्सा, पर्सनल मोमेंट क्लिक करने पर कहा- बदलना होगा....

Sonakshi Sinha angry on Paparazi: सोनाक्षी सिन्हा पैपराजी क्लचलर पर गुस्सा हो गई। उन्होंने अपने दिल की बात रखते हुए कहा कि ये सब गलत हो रहा है। इससे पहले वरुण धवन भी पैपराजी पर गुस्सा हुए थे। जब दो दिन पहले शेफाली जरीवाला( Shefali Jariwala ) के अंतिम संस्कार की क्लिप सामने आई थी जिसपर कई स्टार्स ने सवाल उठाए थे।

FollowGoogleNewsIcon

Sonakshi Sinha angry on Paparazi: फिल्म इंडस्ट्री के पैपराजी कल्चर के बारे में अक्सर बातें होती रहती हैं। कई बार स्टार्स को पैपराजी पर गुस्सा आता है तो कई बार खुद फैंस पैपराजी से नाराज हो जाते हैं। पैपराजी कई बार स्टार्स की पर्सनल लाइफ को इतना स्पॉट करते हैं कि स्टार नाराज हो जाते हैं। वहीं जब दो दिन पहले शेफाली जरीवाला( Shefali Jariwala ) के अंतिम संस्कार की क्लिप सामने आई थी जिसपर कई स्टार्स ने सवाल उठाए थे। एक्टर वरुण धवन( Varun Dhawan) ने पैपराजी पर गुस्सा निकाला था वहीं अब अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा( Sonakshi Sinha) ने पैपराजी पर गुस्सा दिखाया।

Sonakshi Sinha angry on Paparazi

सोनाक्षी सिन्हा( Sonakshi Sinha) ने पैपराजी कल्चर पर बात की। उन्होंने एक स्टोरी को री-शेयर किया है जिसमें पराग देसाई ने लिखा था" आप सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि एक बार रुको और पैपराजी कल्चर के बारे में सोचो" इस पोस्ट को सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर किया है और लिखा है "हां बिल्कुल सही है, सोचना चाहिए यह गलत है"। दरअसल पैपराजी कैमरा जिस तरीके से परिवार के लोगों को क्लिक कर रहे हैं और शमशान घाट, अंतिम संस्कार जैसी जगह पर फोटोज ले रहे हैं यह चीज किसी को पसंद नहीं आ रही।

End Of Feed