बॉलीवुड

अहान पांडे की अपकमिंग फिल्म सैयारा का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, सामने आई रिपोर्ट

Saiyaara trailer release date: अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे की अपकमिंग फिल्म सैयारा इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। इस बीच सैयारा को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स फिल्म का ट्रेलर इस दिन रिलीज करने वाले हैं। आइए नजर डालते है इस खबर पर...
saiyaara

saiyaara

Saiyaara trailer release date: यश राज फिल्म्स की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म सैयारा का अच्छा खासा बज बना हुआ है। फिल्म में बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे और एक्ट्रेस अनीत पड्डा नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को मोहित सूरी नेडायरेक्ट किया है, बता दें कि मोहित दिल छू लेने वाली लव स्टोरीज जैसे आशिकी 2 एक विलेन और मलंग के लिए मशहूर हैं। हाल ही में मोहित सुरी ने पिंकविला से बातचीत में कहा कि उनके लिए म्यूजिक किसी भी लव स्टोरी मूवी की जान है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म के ट्रेलर को लेकर बात की है।

मोहित सूरी ने कही ये बात

डायरेक्टर मोहित सूरी ने फिल्म सैयारा के ट्रेलर के बारे में पिंकविला से बातचीत में कहा, 'कोई फिक्स पैटर्न नहीं है कि आप ट्रेलर कैसे बनाते हैं। थ्रिलर फिल्मों के लिए ट्रेलर बनाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन लव स्टोरीज में ज्यादा ये परेशानी नहीं आती। हालांकि सैयारा के लिए ट्रेलर बनाना आसान नहीं था। फिल्म में नए चेहरे नजर आने वाले हैं और कोई बड़ा भव्य सेटअप नहीं है। हमने कोशिश की है कि ट्रेलर में कहानी को अच्छे से दिखाएं और किरदारों को ऐसा बनाएं कि लोग उनसे जुड़े।'

कब रिलीज होगा सैयारा का ट्रेलर

पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में ये दावा किया है कि फिल्म सैयारा का ट्रेलर 8 जुलाई को रिलीज होने वाला है। मेकर्स इसकी लॉन्चिंग की तैयार कर रहे हैं। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि लोगों को फिल्म का ट्रेलर कैसा लगता है। बताते चलें कि अहान पांडे और एक्ट्रेस अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा 18 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस मूवी को देखने के लिए लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। मालूम हो कि अहान पांडे, बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस अनन्या पांडे के चचेरे भाई हैं। दोनों की बॉन्डिंग काफी ज्यादा अच्छी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुमार सरस author

    मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited