बॉलीवुड

दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन, एक्ट्रेस के नाम-फोटो और वीडियो को लेकर सावधान हो जाएं लोग

Aishwarya Rai Bachchan Approaches Delhi High Court: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने निजी अधिकारों के लिए हाई कोर्ट का रुख किया है। उनके वकील ने जो खुलासे किए हैं, उसे सुनकर पता चल रहा है कि एक्ट्रेस के नाम का काफी लोग फायदा उठा रहे थे। आइए बताते हैं कोर्ट ने इसपर क्या कहा।

FollowGoogleNewsIcon

Aishwarya Rai Bachchan Approaches Delhi High Court: बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन( Aishwarya Rai Bachchan) ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अपने नाम, फोटो और वीडियो के गलत इस्तेमाल पर एक्ट्रेस ने रोक लगाने की गुजारिश की है। ऐश्वर्या राय ने अपने वकील के जरिए यह दावा किया है कि कुछ ब्रांड और लोग मेरी तस्वीर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही मेरी इजाजत के बिना ही मेरे नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे लोगों के बीच गलत सूचना जा रही है। अभिनेत्री चाहती है कि इसपर रोक लगे और कोर्ट कोई फैसला ले। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला

Image Source: Instagram

ऐश्वर्या राय ने कोर्ट में की शिकायत

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन( Aishwarya Rai Bachchan) ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। उनका कहना है कि कई डिजिटल प्लेटफॉर्म और कंपनियां उनकी तस्वीर, नाम और पहचान का बिना उनकी अनुमति के इस्तेमाल कर रही हैं। इस मामले की सुनवाई जस्टिस तेजस करिया की बेंच ने की है। वह इस तरह के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए इन मामलों रोक लगाने का आदेश दे सकती है। अगली सुनवाई की तारीख 15 जनवरी 2026 तय की गई है।

End Of Feed