बॉलीवुड

'Apne 2' के लिए फिर साथ आएगी सनी-बॉबी की जोड़ी, डायरेक्टर अनिल शर्मा ने की पुष्टि

Sunny-Bobby to reunite for Apne 2: कई महीनों से खबरें आ रही थी कि अनिल शर्मा साल 2007 में आई फिल्म 'अपने' के सीक्वल को बनाने जा रहे हैं। इन खबरों पर अब अनिल शर्मा ने मुहर लगाते हुए कहा कि 'अपने 2' में एक बार फिर सनी-बॉबी की जोड़ी बड़े परदे पर देखने को मिलेगी।

FollowGoogleNewsIcon

Sunny-Bobby to reunite for Apne 2: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर में से एक अनिल शर्मा ने साल 2007 में फिल्म 'अपने' का निर्देशन किया था। इस मूवी को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था। फिल्म में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की तिकड़ी नजर आई थी। काफी समय से ऐसी भी खबरें सामने आ रही थी कि डायरेक्टर अनिल शर्मा 'अपने 2' बनाने पर विचार कर रहे हैं। इन खबरों को कन्फर्म करते हुए अनिल शर्मा ने बता दिया है कि 'अपने 2' में एक बार फिर बॉबी देओल और सनी देओल की जोड़ी बड़े परदे पर देखने को मिलेगी। इस खबर ने सनी-बॉबी के फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया है।

Pics Credit: IMDb

जल्द बनेगी 'अपने 2'

न्यूज18 से बात करते हुए अनिल शर्मा ने बताया कि वो इस समय वैसे तो कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। इन प्रोजेक्ट्स में एक 'अपने 2' भी है। उन्होंने कहा, 'अपने 2 को बनाया जा रहा है और इसकी स्क्रिप्ट का काम पहले ही पूरा हो गया है। मेरे पास अभी बहुत सारी स्क्रिप्ट्स हैं, मैं लगा हुआ हूं कि सब कर सकूं।'

अनिल शर्मा ने आगे बताया कि 'अपने 2' के लिए सनी, बॉबी और धर्मेंद्र को साथ लाना इतना मुश्किल काम नहीं था। अनिल शर्मा ने कहा, 'उन्हें 'अपने' के लिए साथ में कास्ट करना मुश्किल नहीं था। वे तीनों साथ में एक फिल्म करना चाहते थे। तीनों यह भी चाहते थे कि मैं ही इसे बनाऊ। जब अपने मूवी की कहानी मेरे पास आई तो वे बहुत खुश हुए। मैंने धर्मेंद्र जी को कहानी सुनाई, तो वे रो पड़े। जब बॉबी ने स्क्रिप्ट सुनी तो उन्होंने मुझे गले लगा लिया।' अनिल शर्मा ने यह भी बताया कि देओल फैमिली के साथ उनके रिश्ते बहुत अच्छे हैं।

End Of Feed