बॉलीवुड

Baaghi 4 Twitter Review : एक्शन से कहीं बढ़कर है 'बागी 4', हरनाज कौर संधू की हॉटनेस ने सोनम बाजवा को किया फेल, देखें फैंस के रिएक्शन

Baaghi 4 Twitter Review : एक्शन के दीवानों के लिए आ गई है टाइगर श्रॉफ की बागी 4। लंबे समय से हाई वोल्टेज एक्शन-ड्रामा के इंतजार में बैठे फैंस ने फिल्म का फर्स्ट डे-फर्स्ट शो देख लिया है। जिसे देखने के बाद लोग अपने-अपने विचार साझा कर रहे हैं। आइए बताते हैं कैसी लगी दर्शकों को ये फिल्म

FollowGoogleNewsIcon

Baaghi 4 Twitter Review : टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त स्टार मूवी बागी 4( Baaghi 4) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अपने हाई एक्शन सीन्स की वजह से यह फिल्म चर्चा में बनी हुई थी। फिल्म के ट्रेलर में जिस तरह से टाइगर श्रॉफ( Tiger Shroff) और अन्य कलाकारों को दिखाया गया था, वह काफी इंटेन्स था। जिसके बाद फिल्म देखने की बेताबी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई थी। खैर अब फिल्म रिलीज हो गई है, बागी 4 के चाहने वालों ने फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देख डाला है। जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर अपने होनेस्ट रिव्यू भी दे रहे हैं। फिल्म की स्टोरी से लेकर इसके विजुअल तक, सबकुछ फैंस को कैसा लगा। आइए आपको बताते हैं लोगों का क्या कहना है।

Image Source: Twitter( x)

साजिद नाडियावाला निर्देशित मूवी बागी 4 ( Baaghi 4) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ( Tiger Shroff) , हरनाज कौर संधू( Harnaaz Kaur Sandhu) , सोनम बाजवा ( Sonam Bajwa) और संजय दत्त लीड रोल में हैं। इन मल्टीस्टार से सजी ये मूवी फैंस को कैसी लगी, आइए बताते हैं। ट्विटर हैंडल ( x) पर लोग अपने रिव्यू दे रहे हैं। फिल्म थिएटर से बाहर निकल रहे फैंस का कहना है कि इस बार फिल्म में कुछ नया हुआ है।

एक मीडिया पेज ने थिएटर से निकलते लोगों से बागी 4 का रिव्यू पूछा है। जिसमें फैंस बता रहे हैं कि टाइगर श्रॉफ फिल्म में कमाल कर रहे हैं। यह उनकी बेस्ट फिल्म है।

End Of Feed