बॉलीवुड

Battle of Galwan: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सलमान खान ने की मीटिंग, एंटी-चाइना नहीं होगी फिल्म

Salman Khan Meeting With Rajnath Singh's Battle of Galwan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग जोरों-शोरों से कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मूवी के सिलसिले में सलमान खान ने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस मूवी के टॉपिक को लेकर भी चर्चा हुई है।

FollowGoogleNewsIcon

Salman Khan Meeting With Rajnath Singh's Battle of Galwan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने 10 सितंबर के दिन फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के शूटिंग सेट एकदम खास तस्वीर शेयर की। इस फोटो में सलमान खान को आर्मी की वर्दी में देखा गया। कई बार ऐसी अफवाहें भी सामने आई थी कि इस मूवी को बंद कर दिया गया है। मूवी के सेट से सामने आई फोटो ने सभी के मुंह बंद कर दिए हैं। बीते हफ्ते सलमान खान ने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात भी की। यह मुलाकात फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर थी। आइए जानते हैं यह हाई-प्रोफाइल मीटिंग किस बारे में थी।

Image Source: Instagram/beingsalmankhan/

बॉलीवुड हंगामा से जुड़े सूत्र के अनुसार लद्दाख में चल रही 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग को लेकर कुछ परेशानी चल रही है। टीम की चिंता यह थी कि फिल्म की हूटिंग के लिए यह एकदम सही सीजन है। समय निकल रहा है। ऐसे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मीटिंग के दौरान सलमान खान ने इन चीजों के बारे में की।

पोर्टल से जुड़े सूत्र के मुताबिक यह मीटिंग काफी शानदार रही थी। सलमान खान ने बताया कि राजनाथ सिंह ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि वो इस प्रॉब्लम को सुलझा लेंगे। राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि फिल्म में चीन को बदनाम ना किया जाए। वर्ल्ड पॉलिटिक्स में इस समय इंडिया-चाइना के रिश्तों में थोड़ा सुधार आया है। राजनाथ सिंह ने सलमान खान के कहा है कि वो नहीं चाहते कि आगे कोई समस्या आए।

End Of Feed