गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति जगाएगी Border 2, Sunny Deol के फैंस को करना होगा लंबा इंतजार

Border 2 Relasing on 23 January 2026
Border 2 Relase Date Announced: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है। साल 1971 के इंडिया और पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था। इतने सालों बाद भी लोग चाहते थे की फिल्म का सीक्वल जरूर बने लेकिन सनी देओल ने कल सप्राइज़ देते हुए फिल्म बॉर्डर 2 की घोषणा की। इस खबर को सुनने के बाद फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ उठी है लेकिन अब मेकर्स ने यह खुशी दुगनी कर दी है। हाल ही में मेकर्स ने सोशल मीडिया फिल्म की रिलीज डेट जारी कर दी है।
बॉर्डर फिल्म के सीक्वल की खबर ने सभी को काफी खुश कर दिया था, ऐसे में फैंस और दर्शक फिल्म की रिलीज डेट जानने के लिए काफी तरस रहे थे। हाल ही में मेकर्स ने सीक्वल के ऐलान के बाद रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। अब बॉर्डर 2 (Border 2) 23 जनवरी 2026 में बड़े परदों पर दस्तक देगी और वो गणतंत्र दिवस के मौके पर। सनी देओल (Sunny Deol) फिर एक बाद लोगो के दिलों में देशभक्ति का जुनून जगाने वापिस आ रहे हैं। हालांकि फैंस को कुल 2 सालों का लंबा समय इंतेजार करना पड़ेगा।
बॉर्डर साल 1997 में रिलीज हुई थी उस समय फिल्म ने 10 करोड़ के बजट को पार कर कुल 39 करोड़ कमाए थे। फिल्म ब्लॉकबस्तर साबित हुई और कई सालों तक बड़े परदे पर चलती रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में सनी देओल संग आयुष्मान खुर्राना नजर आ सकते हैं, हालांकि मेकर्स की तरफ से कास्ट की घोषणा नहीं हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

Love & War: बेटी राहा के चलते रात में शूटिंग करती थी आलिया भट्ट, पैरेंटिंग में रणबीर कपूर भी देते थे साथ

Bigg Boss 19: 12th पास नहीं डिग्री होल्डर है तान्या मित्तल, झूठ बोलकर लूट रही है लोगों की सहानुभूति, पता चल गई सच्चाई!!

2026 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी 'नो एंट्री 2', तीनों लीड एक्टर्स का होगा डबल रोल

सबा आजाद की 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' देख ऋतिक रोशन की आंखों में आए आंसू, कहा- मेरे दिल को छू ...

The Bengal Files box office Day 1: निराशाजनक रहेगा विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का कलेक्शन, आंकड़े देख मेकर्स की बढ़ेगी चिंता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited