बॉलीवुड

'अश्लील नाम से बुलाना, मुझे प्राइवेट पार्ट दिखाया...' स्कूल में यौन उत्पीड़न झेल चुकी हैं Celina Jaitly, बोलीं- पीड़िता को ठहराया जाता है दोषी

कोलकाता रेप मर्डर केस पर सेलिना जेटली ने अपनी नाराजगी जताई है। एक्ट्रेस ने इम मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कहा कि ये समय अपने रक्षा अधिकारों की मांग करने का है। हम दोषी नहीं है। एक्ट्रेस ने लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर बताया कि बचपन में उनके साथ यौन उत्पीड़न हो चुका है।

FollowGoogleNewsIcon

कोलकाता बलात्कार मामले पर आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक ने नाराजगी जताई है। इस मामले पर अब एक्ट्रसे सेलिना जेटली ( Celina Jaitly) ने अपना रिएक्शन दिया है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें बचपन में यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था। एक्ट्रेस ने अपने स्कूल के दिनों को याद कर लंबा- चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट शेयर करते हुए उन दो घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमेशा गलती पीड़िता की ही बताई जाती है। एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने हर किसी को हैरान कर दिया है।

Celina Jaitly (credit Pic: Instagram)

एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो 6th क्लास में थी तब लड़के मेरी यूनिवर्सिटी के बाहर खड़े रहते थे। वो लोग मेरा पीछा करते थे और मुझे परेशान करते थे। मैं ऐसे दिखाती थी कि मैंने उन लोगों को नोटिस नहीं किया। एक दिन उन्होंने मेरा ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। किसी ने ध्यान नहीं दिया। मैंने इस बारे में टीचर को बताया। टीचर ने कहा, ये तुम्हारी गलती है। तुम पश्चिमी सोच की हो। तुम ढीले कपड़े नहीं पहनती हो और अपने बालों में तेल लगाकर दो चोटी बांधती हो। ये भी उसी उम्र में हुआ था जब स्कूल रिक्शा का इंतजार करते समय पहले बार एक आदमी ने मुझे प्राइवेट पार्ट दिखाया था। इन चीजों के लिए मैं सालों तक खुद को दोषी मानती रही और अपने मन में शिक्षक के शब्दों को बार-बार दोहराती रही कि ये मेरी गलती थी।

End Of Feed