बॉलीवुड

Drishyam 2 Box Office Weekend: 3 दिन में कमाए 63 करोड़, अजय देवगन की 'दृश्यम 2' ने वीकेंड पर तोड़ा रिकॉर्ड

Drishyam 2 Collection day 3: 'दृश्यम 2' के तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स ने जैसा कि पहले ही दावा कर दिया था कि फिल्म का वीकेंड कलेक्शन शानदार रहने वाला है और ऐसा ही हुआ है।

FollowGoogleNewsIcon

Drishyam 2 Box Office Collection Day 3: अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और अक्षय खन्ना की फिल्म 'दृश्यम 2' को सिनेमाघरों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। जी हां, 'दृश्यम 2' को रिलीज हुए 3 तीन पूरे हो गए और इसके साथ ही इसने वीकेंड में छप्पर फाड़ कमाई की है। दर्शकों और क्रिटिक्स फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं जिसका नतीजा ये हुआ कि फिल्म के मेकर्स पर नोटों की बारिश हो रही है। 'दृश्यम 2' के तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स ने जैसा कि पहले ही दावा कर दिया था कि फिल्म का वीकेंड कलेक्शन शानदार रहने वाला है और ऐसा ही हुआ है।

drishyam 2 Box Office

Drishyam 2 ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट के मुताबिक 'दृश्यम 2' ने तीसरे दिन करीब 26.70 करोड़ का बिजनेस किया (आंकड़े शुरुआती हैं इनमें फेरबदल संभव है)। इसके साथ ही वीकेंड पर इसका टोटल कलेक्शन 63 करोड़ के ऊपर पहुंच गया। पहले उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म 45 से 50 करोड़ के बीच का बिजनेस कर सकती है। सभी अनुमानों के पीछे छोड़ते हुए इसने बंपर कमाई कर डाली है। ट्रेड एनालिस्ट के कयास हैं कि दृश्यम 2 अपने पहले सप्ताह के अंत तक 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी और ये बात जल्द ही सच साबित होने वाली है।

End Of Feed