बॉलीवुड

ईशा देओल-भरत तलाक के बाद भी बच्चों के खातिर करते है ये काम, एक्ट्रेस ने कहा-'बस इतना है कि जिंदगी में... '

Esha Deol on Life After Separation With Bharat Takhtani: ईशा देओल (Esha Deol) ने अभी हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने एक्स पति भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) से अलगाव के बाद अपनी जिंदगी और पैरेंटिंग को लेकर खुलकर बात की है। ईशा देओल का ये इंटरव्यू खूब चर्चा में बना हुआ है।

FollowGoogleNewsIcon

Esha Deol on Life After Separation With Bharat Takhtani: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस ईशा देओल (Esha Deol) इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। ईशा देओल पर्सनल लाइफ से जुड़े एक के बाद एक अपडेट सामने आते रहते हैं। अभी हाल ही में ईशा देओल के एक्स पति भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) ने अपने नए अफेयर पर से पर्दा उठाया है। इन सब के बीच ईशा देओल का एक नया इंटरव्यू सामने आया है। इस इंटरव्यू के दौरान ईशा देओल ने भरत तख्तानी से अलग होने के बाद अपनी जिंदगी और पैरेंटिंग को लेकर खुलकर बात की है। तो चलिए जानते हैं ईशा देओल ने क्या-क्या खुलासे किए हैं।

Image Source: Reddit

ईशा देओल ने तलाक पर कही ये बात

एक्ट्रेस ईशा देओल एक बार फिर से खबरों में आ गई हैं। इसकी वजह अभी हाल ही में सामने आया ईशा देओल का एक इंटरव्यू है जिसमें वो भरत तख्तानी से अलग होने के बाद की लाइफ को लेकर और सिंगल मदर होन पर को खुलकर बात करती नजर आ आईं। यूट्यूब चैनल Mamaraazzi से बातचीत में ईशा देओल ने कहा कि 'मैं खुद को सिंगल मदर नहीं मानती, क्योंकि न मैं वैसा बर्ताव करती हूं, न दूसरों को मेरे साथ ऐसा करने देती हूं।' इसके आगे उन्होंने कहा कि 'बस इतना है कि जिंदगी में कभी-कभी कुछ वजहों से रोल बदल जाते हैं। अगर दो लोगों का रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा तो बच्चों के लिए दोनों को समझदारी से एक नया रास्ता निकालना चाहिए लेकिन परिवार को बच्चों की खातिर एकजुट रखना चाहिए। यही मैं और भरत करते हैं।' ईशा देओल का ये बयान खूब वायरल हो रहा है।

कब हुई थी ईशा-भरत की शादी

हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की बेटी ईशा देओल ने साल 2012 में भरत तख्तानी से शादी की थी। इस शादी से ईशा देओल और भरत तख्तानी की दो बेटियां हैं जिनका नाम राध्या (Radhya) और मिराया (Miraya) है। साल 2024 में भरत और ईशा देओल ने अलग होने का फैसला लिया था।

End Of Feed