बॉलीवुड

Exclusive: रमेश सिप्पी ने 'शोले' में अमिताभ बच्चन को इस वजह से किया था कास्ट, डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा

Ramesh Sippy on Sholay: बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म शोले (Sholay) को लेकर एक दिलचस्प खुलासा हुआ है, जिसने फैंस का ध्यान खींचा है। फिल्म शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) ने Zoom को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को क्यो कास्ट किया था।

FollowGoogleNewsIcon

Ramesh Sippy on Sholay: बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की लीड रोल वाली फिल्म शोले (Sholay) इन दिनों काफी चर्चा में हुई है। फिल्म शोले ने अभी हाल ही में अपन 50 साल पूरे किए हैं। जिसके बाद फिल्म से जुड़े स्टार्स के एक के बाद एक इंटरव्यू सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में हेमा मालिनी (Hema Malini) ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने रोल को लेकर बड़ा खुलासा किया था। अब इन सब के बाद फिल्म शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) ने Zoom से खास बातचीच की है। इस दौरान उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं।

Image Source: IMDb And Zoom

रमेश सिप्पी ने कही ये बात

फिल्म शोले एक बार फिर से खबरों में आ गई है जिसकी वजह है रमेश सिप्पी का Zoom को दिया इंटरव्यू। रमेश सिप्पी ने इस इंटरव्यू के दौरान फिल्म से जुड़े कई किस्सों को शेयर किया। लेकिन सबका ध्यान अमिताभ बच्चन से जुड़ी बात ने अपनी तरफ खींच लिया। रमेश सिप्पी ने इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन को फिल्म शोले में कास्ट करने की वजह बताई। उन्होंने कहा कि 'उसमें कुछ खास था। आनंद जैसी फिल्मों में वो शांत लेकिन दमदार लगा। अगर वो काम न करता, फिल्म न चलती। उसका स्टाइल और दूसरा किरदार उस पर टिका था। फिर जौहर और बॉम्बे टू गोआ में उसने गाना गाया, बड़ा इंसान होने के बावजूद मूवमेंट शानदार था। ये देखकर लगा चांस ले लेता हूं।' रमेश सिप्पी के इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।

कब रिलीज हुई थी फिल्म शोले

रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी फिल्म शोले 15 अगस्त 1975 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया बच्चन (Jaya Bachchan), संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) और अमजद खान (Amjad Khan) जैसे सितारे थे। फिल्म शोले को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed