बॉलीवुड

Exclusive: 'एनिमल' से हुई टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' की तुलना पर Sheeba Akashdeep ने किया रिएक्ट, बोले 'लोगों को दिमाग का यूज...'

Sheeba Akashdeep on Baaghi 4's Comparison With Animal: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म 'बागी 4' का टीजर रिलीज होने के बाद लोगों ने इसकी तुलना 'एनिमल' और मलयालम फिल्म 'मार्को' से करनी शुरू कर दी थी। इन तुलनाओं पर अब 'बागी 4' में अहम भूमिका निभाने जा रहीं शीबा आकाशदीप साबिर जूम के साथ खुलकर बात की है।

FollowGoogleNewsIcon

Sheeba Akashdeep on Baaghi 4's Comparison With Animal: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' का टीजर 11 अगस्त के दिन रिलीज हुआ था। टीजर रिलीज होने के तुरंत बाद ही लोगों ने 'बागी 4' की तुलना रणबीर कपूर की 'एनिमल' और मलयालम फिल्म 'मार्को' से करनी शुरू कर दी थी। इस मूवी में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त का खतरनाक अवतार देख लोगों के भी रोंगटे खड़े हो गए थे। ऐसे में जूम से खास बात करते हुए शीबा आकाशदीप साबिर ने 'एनिमल' से हो रही 'बागी 4' की तुलना पर रिएक्शन दिया है। शीबा आकाशदीप साबिर इस मूवी में अहम रोल में दिखाई देने वाली हैं।

Image Source: Instagram/simplysheeba/

'एनिमल' और 'मार्को' से हुई 'बागी 4' की तुलना पर अब शीबा ने रिएक्शन देते हुए कहा, 'इसलिए इसे सोशल मीडिया कहा जाता है। अधूरी जानकारी ही उनकी उंगलियों पर रहती है। सोशल मीडिया पर जो भी बोला जाता है, उसके बाद लोगों को जवाब देना जरुरी नहीं। कुछ किया नहीं जा सकता है। नकारात्मक बातें कहने वाले तो होंगे ही क्योंकि लोगों को ऐसी बातें करना अच्छा लगता है। यह वजह है कि लोग सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हैं।'

शीबा ने आगे कहा, 'एनिमल ने एक बेंचमार्क सेट किया है। अगर लोग एक्शन देखेंगे तो तुलना ही करेंगे। अगर रोमांटिक मूवी बनेगी तो उसकी तुलना 'सैयारा' से होगी। लोगों को उनकी बातें बोलने से रोका नहीं जा सकता है। उम्मीद करती हूं कि लोग अपने दिमाग का इस्तेमाल करें और इस मूवी को देखें।'

End Of Feed