बॉलीवुड

Exclusive: आमिर खान ने टूटते रिश्तों पर ली चुटकी, कहा -'मैं शादी में कामयाब नहीं हुआ, डिवोर्स में हो गया ......

Exclusive talk with Aamir Khan: आमिर खान ने जिक्र किया की कि मैं काम के चलते परिवार को भूल गया था। मैंने 30 साल तक परिवार को भुलाकर काम किया।आमिर खान ने डिवोर्स पर मजाक करते हुए कहा कि मैं तलाक में कामयाब हुआ। आइए बताते हैं एक्टर ने क्या कहा

FollowGoogleNewsIcon

Exclusive talk with Aamir Khan: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान( Aamir Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी सितारे जमीन पर( Sitaare Zameen Par) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर की ये फिल्म 20 जून 2025 को रिलीज होने जा रही है। आमिर खान अपनी फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में आमिर खान ने ज़ूम के साथ खास बातचीत की और अपने रिश्तों के बारे में बात की। आमिर खान ने डिवोर्स पर मजाक करते हुए कहा कि मैं तलाक में कामयाब हुआ। आइए बताते हैं एक्टर ने क्या कहा

Exclusive talk with Aamir Khan

आमिर खान ( Aamir Khan) सितारे जमीन पर( Sitaare Zameen Par) से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं। एक्टर ने अपने करियर में बैक टू बैक फिल्में दी हैं। लेकिन एक्टर अपनी लव लाइफ में अक्सर पीछे रहे हैं। ज़ूम से बात करते हुए आमिर खान ने बताया मजाकिया अंदाज में कहा है कि मैं शादी में सफल नहीं हुआ, लेकिन डिवोर्स में हो गया। मेरी सोच ये है कि मैं दुनिया को झूठ बोल सकता हूं, दिखावा कर सकता हूं कि किरण और मैं बहुत खुश हैं, मेरे साथ और हमलोग शादीशुदा हैं। सुपरस्टार ने फिर अपने काम के लिए अपने परिवार की अनदेखी करने और इस बात का पछतावा करने के बारे में बात की। अभिनेता ने कहा, 30 साल तक एकदम नशे में काम किया, मैं परिवार को भूल गया था। आज मुझे एहसास होता है कि मुझे उन्हें ज़्यादा महत्व देना चाहिए था। आमिर खान ने जिक्र किया की काम के चलते मैंने अपने परिवार को नजरअंदाज किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed