बॉलीवुड

Exclusive: 'द केरल स्टोरी' फेम अदा शर्मा ने नेपोटिज्म पर दिया बड़ा बयान, कहा- 'ये ग्रेविटी जैसा है...'

Adah Sharma on Nepotism: फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने अभी हाल ही में Zoom के साथ खास बातचीत की है। इस दौरान अदा शर्मा ने बॉलीवुड के नेपोटिज्म पर चुप्पी तोड़ी। अदा शर्मा ने का ये बयान खूब वायरल हो रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Adah Sharma on Nepotism: फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अदा शर्मा अपनी नई तस्वीरें और वीडियो शेयर करती नजर आती हैं। अदा शर्मा के नए लुक्स को फैंस काफी पसंद भी करते हैं। इन लुक्स के अलावा अदा शर्मा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इसी बीच अदा शर्मा ने Zoom से खास बातचीत की। इस दौरान अदा शर्मा ने बॉलीवुड से जुड़े मुद्दों पर बात की। अदा शर्मा ने नेपोटिज्म पर भी अपना रिएक्शन दिया। तो चलिए जानते हैं अदा शर्मा ने क्या कहा।

Image Source: Timesnow

अदा शर्मा ने नेपोटिज्म पर कही ये बात

एक्ट्रेस अदा शर्मा एक बार फिर से खबरों में आ गई हैं। अदा शर्मा ने अभी हाल ही में Zoom को एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान अदा शर्मा ने नेपोटिज्म पर रिएक्शन दिया। अदा शर्मा ने कहा कि 'नेपोटिज्म तो गुरुत्वाकर्षण जैसा है। जो हमेशा मौजूद रहता है। लेकिन मैंने उड़ने के लिए पंख पहनना अच्छे से सीख लिया है।' अदा शर्मा का ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके अलावा अदा शर्मा ने अपने करियर को लेकर भी इस दौरान बात की। उन्होंने अपनी फिल्म फिल्म 'कमांडो' (Commando) और 'द केरल स्टोरी' से जुड़े किस्से बताए। अदा शर्मा का ये इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है।

इन फिल्मों में जलवा दिखाने वाली हैं अदा शर्मा

अदा शर्मा अपने इस इंटरव्यू के साथ-साथ अपकमिंग फिल्मों को लेकर भी चर्चा हैं। अदा शर्मा की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में हाटक (Haatak) और तुमको मेरी कसम (Tumko Meri Kasam) का नाम शामिल है। अदा शर्मा की ये फिल्में बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगी। अदा शर्मा के नेपोटिज्म पर दिए बयान पर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed