बॉलीवुड

Fateh Twitter Review: सॉलिड एक्शन से भरपूर सोनू सूद स्टारर ने दर्शकों का पैसा नहीं किया बर्बाद, 'किल'-'मार्को' से हो रही है तुलना

Sonu Sood's Fateh Twitter Review: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' को आज रिलीज कर दिया गया है। लोगों ने फिल्म देखने के बाद अपने रिव्यू साझा करने शुरू कर दिए हैं। सोनू सूद के एक्शन अवतार की जमकर तारीफ हुई है और इसकी तुलना 'किल' (Kill) और 'मार्को' (Marco) से की गई है।

FollowGoogleNewsIcon

Fateh Twitter Review: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की एक्शन से भरपूर फिल्म 'फतेह' (Fateh) 10 जनवरी के दिन सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है। इस मूवी को देखने के लिए सोनू सूद के फैन्स बेताब थे। यह पहली बार है जब सोनू सूद को किसी मूवी में बेहद खतरनाक एक्शन अवतार में देखा गया है। एडवांस बुकिंग के मामले में भी सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' को लोगों का अच्छा साथ मिला है। ऐसे में अब जिन-जिन लोगों ने सोनू सूद (Sonu Sood) स्टारर को बड़े परदे पर देख लिया है, वो सभी सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं। कई लोगों ने 'फतेह' की तुलना 'किल' (Kill) और 'मार्को' (Marco) से जैसी फिल्मों से करनी शुरू कर दी है।

Sonu Sood's Fateh Review

लोगों ने 'फतेह' को बताया शानदार

सोनू सूद की 'फतेह' को लोगों की ओर से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। एक यूजर ने अपने X अकाउंट पर 'फतेह' को लेकर कहा, 'फतेह में धांसू एक्शन सीन्स हैं। एक्शन के मामले में यह किल से आगे है लेकिन मार्को को मात नहीं दे पाई है। कहानी 'मार्को' से तो बेहतर है लेकिन 'किल' से नहीं। यह एक्शन, साइबर सेफ्टी का मैसेज देती है। फिल्म में देशभक्ति और डायलॉग का एक अच्छा मिश्रण है। कहानी थोड़ी सुस्त है। सोनू सूद ने एक अभिनेता और निर्देशक के तौर पर अच्छा काम किया है। जैकलीन, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज ने अच्छा काम किया है। अगर आप जॉन विक जैसी क्रूर एक्शन फिल्मों के फैन हैं तो इसे मूवी को बिलकुल मिस ना करें।'

इस मूवी का निर्देशन सोनू सूद ने किया है। इस मूवी के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो यह 2 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रहेगी। 'फतेह' की टक्कर साउथ सुपरस्टार राम चरण की 'गेम चेंजर' से देखने को मिली है। दोनों की फिल्मों को ऑडियंस देखने जा रही है।

End Of Feed