Filmfare Awards Marathi 2025: सज गया स्टेज... हो जाइए तैयार, 10 जुलाई की शाम होगा मराठी प्रतिभा का सम्मान

Image Source: Filmfare
Filmfare Awards Marathi 2025: मराठी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना अवॉर्ड शो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मराठी 2025 (Filmfare Awards Marathi 2025) के लिए स्टेज सज गया है। टाइम्स ग्रुप (Times Group) के द्वारा इसका आयोजन 10 जुलाई यानि कि आज किया गया है, जिसमें मराठी सिनेमा की कई प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। ये फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मराठी का 10वां एडिशन है, जिसके लिए खास तैयारियां की गई हैं। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मराठी 2025 में मराठी सिनेमा के मंझे हुए कलाकारों का सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने मराठी सिनेमा को ऊंचाइयों पर पहुंचाने में खास भूमिका निभाई है। टाइम्स ग्रुप इन शख्सियतों का सम्मान करके रीजनल सिनेमा और आर्ट को पहली पंक्ति में लाने में अहम भूमिका निभाने की कोशिश करेगा।
10 जुलाई की शाम को होने जा रहे फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मराठी 2025 की बात करें तो इसमें कई नामी हस्तियां शामिल होगी और शो की होस्टिंग का जिम्मा अमेय वाघ (Amey Wagh) और सिद्धार्थ चांदेकर (Siddharth Chandekar) करेंगे। अमेय और सिद्धार्थ मराठी सिनेमा के नामी एक्टर्स हैं, जो अपनी कॉमिक टाइमिंग से महफिल में चार चांद लगाने के लिए तैयार हैं। उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों न केवल अपनी शानदार होस्टिंग से अतिथियों को गुदगुदाएंगे बल्कि ऑडियंस का भी जमकर मनोरंजन करेंगे।
फिल्मफेयर 2025 का आयोजन मुंबई स्थित होटल सहारा स्टार में किया जा रहा है। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मराठी की जूरी 1 जनवरी 2024 से लेकर 31 दिसम्बर 2024 के बीच रिलीज हुई मराठी फिल्मों को सम्मान देगी और इनमें काम करने वाले सबसे बेहतरीन कलाकारों के सिर विजेता का ताज सजाएगी।
वर्ल्डवाइड मीडिया , जेडईएनएल, बीसीसीएल टीवी और डिजिटल नेटवर्क के डायरेक्टर रोहित गोपाकुमार ने अपने स्टेटमेंट में कहा है, 'इस दफा हम फिल्मफेयर मराठी की 10वीं सालगिराह सेलीब्रेट करने जा रहे हैं, जो अपने आप में बड़ी बात है। इस अवॉर्ड फंक्शन के जरिए हम मराठी सिनेमा के फ्यूचर को न केवल शेप करने की कोशिश करेंगे बल्कि मराठी सिनेमा से जुड़े कलाकारों को भी पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे। पिछले दशक में फिल्मफेयर मराठी ने कलाकारों और दर्शकों के साथ खास रिश्ता बनाया है, जो नई जनरेशन को प्रेरित करने का काम कर रहा है। हम अपने पार्टनर्स के सपोर्ट के साथ मराठी सिनेमा की सेवा में तत्पर हैं और इसकी लीगेसी का सम्मान करने में जुटे हुए हैं।' फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मराठी 2025 से जुड़ी सभी ताजा खबरों के लिए आप टाइम्स नाउ नवभारत के साथ जुड़े रहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्ते, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूँ। इससे पहले मैंने जी मीडिया क...और देखें

Love & War: बेटी राहा के चलते रात में शूटिंग करती थी आलिया भट्ट, पैरेंटिंग में रणबीर कपूर भी देते थे साथ

Bigg Boss 19: 12th पास नहीं डिग्री होल्डर है तान्या मित्तल, झूठ बोलकर लूट रही है लोगों की सहानुभूति, पता चल गई सच्चाई!!

2026 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी 'नो एंट्री 2', तीनों लीड एक्टर्स का होगा डबल रोल

सबा आजाद की 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' देख ऋतिक रोशन की आंखों में आए आंसू, कहा- मेरे दिल को छू ...

The Bengal Files box office Day 1: निराशाजनक रहेगा विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का कलेक्शन, आंकड़े देख मेकर्स की बढ़ेगी चिंता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited