बॉलीवुड

Filmfare Awards Marathi 2025: सज गया स्टेज... हो जाइए तैयार, 10 जुलाई की शाम होगा मराठी प्रतिभा का सम्मान

Filmfare Awards Marathi 2025: टाइम्स ग्रुप (Times Group) के प्रतिष्ठित मराठी अवॉर्ड शो 'फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मराठी' (Filmfare Awards Marathi) का 10वां संस्करण 10 जुलाई 2025 के दिन आयोजित किया जा रहा है। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मराठी 2025 के माध्यम से टाइम्स ग्रुप मराठी सिनेमा से जुड़ी प्रतिभाओं का सम्मान करेगा और मराठी सिनेमा को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा।

FollowGoogleNewsIcon

Filmfare Awards Marathi 2025: मराठी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना अवॉर्ड शो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मराठी 2025 (Filmfare Awards Marathi 2025) के लिए स्टेज सज गया है। टाइम्स ग्रुप (Times Group) के द्वारा इसका आयोजन 10 जुलाई यानि कि आज किया गया है, जिसमें मराठी सिनेमा की कई प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। ये फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मराठी का 10वां एडिशन है, जिसके लिए खास तैयारियां की गई हैं। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मराठी 2025 में मराठी सिनेमा के मंझे हुए कलाकारों का सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने मराठी सिनेमा को ऊंचाइयों पर पहुंचाने में खास भूमिका निभाई है। टाइम्स ग्रुप इन शख्सियतों का सम्मान करके रीजनल सिनेमा और आर्ट को पहली पंक्ति में लाने में अहम भूमिका निभाने की कोशिश करेगा।

Image Source: Filmfare

10 जुलाई की शाम को होने जा रहे फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मराठी 2025 की बात करें तो इसमें कई नामी हस्तियां शामिल होगी और शो की होस्टिंग का जिम्मा अमेय वाघ (Amey Wagh) और सिद्धार्थ चांदेकर (Siddharth Chandekar) करेंगे। अमेय और सिद्धार्थ मराठी सिनेमा के नामी एक्टर्स हैं, जो अपनी कॉमिक टाइमिंग से महफिल में चार चांद लगाने के लिए तैयार हैं। उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों न केवल अपनी शानदार होस्टिंग से अतिथियों को गुदगुदाएंगे बल्कि ऑडियंस का भी जमकर मनोरंजन करेंगे।

फिल्मफेयर 2025 का आयोजन मुंबई स्थित होटल सहारा स्टार में किया जा रहा है। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मराठी की जूरी 1 जनवरी 2024 से लेकर 31 दिसम्बर 2024 के बीच रिलीज हुई मराठी फिल्मों को सम्मान देगी और इनमें काम करने वाले सबसे बेहतरीन कलाकारों के सिर विजेता का ताज सजाएगी।

End Of Feed